नई दिल्ली. Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप में न सिर्फ फोटो और वीडियो पोस्ट किए जा सकते हैं. बल्कि इसमें वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का भी ऑप्शन मिलता है. ज्यादा यूजर्स को होने की वजह से इंस्टाग्राम हैकर्स और साइबर अपराधियों के निशाने पर रहता है. अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों के अकाउंट को टेकओवर करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए आमतौर पर फेक मैसेज भेजकर किसी ऑफर का लालच दिया जाता है. बहरहाल आपका अकाउंट हैक हुआ या नहीं या किसी और फोन में तो आपका फोन इस्तेमाल नहीं हो रहा. ये आप आसानी से चेक कर सकते हैं.
आप इंस्टाग्राम में मिलने वाले एक ऑप्शन के जरिए ये जान सकते हैं कि कहीं किसी और डिवाइस में आपका इंस्टाग्राम अकाउंट चलाया तो नहीं जा रहा. न सिर्फ आप ये देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां चलाया जा रहा है आप उस डिवाइस से एक्सेस को खत्म भी कर सकते हैं. आइए अब आपको बताते हैं ये चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका.
अपनाएं ये स्टेप्स
- सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें.
- फिर आपको अपनी प्रोफाइल पर टैप करें.
- फिर टॉप राइट से हैमबर्गर मेन्यू पर जाएं.
- फिर आपको Accounts Center पर जाएं.
- इस पर टैप करने के बाद आपको Password and security पर जाना होगा.
- यहां टैप करने के बाद आपको Where you are logged in का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इसके आपको Accounts की डिटेल नजर आएगी.
- फिर आपको इस पर टैप करते ही Account login activity के अंदर वो सभी डिवाइस नजर आ जाएंगे जहां आपका अकाउंट चल रहा है.
- फिर आप यहां से उन डिवाइसेज को सेलेक्ट कर अकाउंट को लॉग आउट कर सकते हैं, जिन पर आपको डाउट हो.
.
Tags: Instagram, Tech Knowledge, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 13:26 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link