- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel Price Today, Cpi Inflation Data
नई दिल्ली57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 6.21% पर पहुंच गई है। ये महंगाई का 14 महीनों का उच्चतम स्तर है। वहीं BCCI ने बायजूस के खिलाफ दिवालियापन का मामला वापस लेने के लिए NCLT बेंगलुरु में याचिका दायर की है और इस पर तत्काल सुनवाई की मांग भी की है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज बुधवार को गिरावट देखने को मिल सकती है।
- जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO ओपन होगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. अक्टूबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.21% पर पहुंची: ये 14 महीनों में सबसे ज्यादा; सब्जी, फल और मीट के दाम बढ़े
खाने-पीने की चीजें महंगी होने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 6.21% पर पहुंच गई है। ये महंगाई का 14 महीनों का उच्चतम स्तर है। अगस्त 2023 में महंगाई दर 6.83% रही थी। वहीं अक्टूबर से एक महीने पहले सितंबर में भी सब्जियां महंगी होने से ये दर 5.49% पर पहुंच गई थी।
महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 9.24% से बढ़कर 10.87% हो गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई 5.87% से बढ़कर 6.68% और शहरी महंगाई 5.05% से बढ़कर 5.62% हो गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
2. बायजूस के खिलाफ दिवालिया केस वापस लेना चाहती है BCCI: NCLT में याचिका दी, ₹158 करोड़ के समझौते को सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया था
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडटेक फर्म बायजूस के खिलाफ दिवालियेपन का मामला वापस लेने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) बेंगलुरु में याचिका दायर की है और इस पर तत्काल सुनवाई की भी मांग की है।
अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के उस फैसले को पलट दिया था, जिसमें एड-टेक फर्म बायजूस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच 158 करोड़ रुपए के समझौते को मंजूरी दी गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
3. स्टारलिंक की भारत में एंट्री लगभग तय: सिंधिया बोले- डेटा सिक्योरिटी रूल्स मानो तो लाइसेंस मिलेगा, नियमों पर कंपनी पहले से सहमत
इलॉन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करना शुरू कर सकती है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि हम किसी भी कंपनी को लाइसेंस देने के लिए तैयार हैं।
सिंधिया ने कहा, ‘स्टारलिंक हो या कोई अन्य कंपनी सभी को हमारे सिक्योरिटी और अन्य नियमों को मानने के लिए तैयार रहना होगा। लाइसेंस देना एक स्पेसिफिक प्रोसेस है, आपको सभी बॉक्स चेक करने होंगे। जब आप सभी बॉक्स चेक करते हैं, तो आपको लाइसेंस मिल जाता है।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
4. हुंडई इंडिया का दूसरी तिमाही में मुनाफा 16% कम हुआ: यह ₹1,375 करोड़ रहा, रेवेन्यू 7.39% घटकर ₹17,260 करोड़ हुआ
ऑटोमोबाईल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1,375 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर यह 16.5% कम हुआ है।
एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,628 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। BSE-NSE पर लिस्ट होने के बाद हुंडई इंडिया ने पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
5. सैजिलिटी इंडिया का शेयर 3.53% ऊपर ₹31.06 पर लिस्ट: IPO का इश्यू प्राइस ₹30 था, हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज प्रोवाइड करती है कंपनी
सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड का शेयर 12 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 3.53% ऊपर ₹31.06 पर लिस्ट हुआ। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का इश्यू प्राइस ₹₹30 था।
यह IPO 5 नवंबर से 7 नवंबर तक बोली लगाने के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में IPO टोटल 3.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 4.16 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 3.52 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 1.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
6. वीवो Y300 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा: 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 80W चार्जिंग; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000
चाइनीज टेक कंपनी वीवो नवंबर में बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘वीवो Y300’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है।
लॉन्च कंफॉर्म करने के अलावा कंपनी ने अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link