NASA Lab Aliens Dead Bodies Evidence; Uri Geller | Goddard Space Flight Center | नासा की लैब में मौजूद हैं एलियन बॉडीज: मशहूर जादूगर यूरी गैलर बोले-मुझे वहां के इंजीनियर ने ये शव दिखाए, वो बिल्कुल इंसान जैसे


वॉशिंगटन40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यूरी गैलर (बाएं) ने यह तस्वीर कुछ वक्त पहले शेयर की थी। उनका दावा है कि अमेरिकी सरकार ने एलियन्स और यूएफओ रिसर्च में उनकी मदद ली थी। - Dainik Bhaskar

यूरी गैलर (बाएं) ने यह तस्वीर कुछ वक्त पहले शेयर की थी। उनका दावा है कि अमेरिकी सरकार ने एलियन्स और यूएफओ रिसर्च में उनकी मदद ली थी।

एलियन्स की मौजूदगी फिर चर्चा में है। अमेरिका के मशहूर जादूगर यूरी गैलर ने कहा है कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के पास एलियन्स की डेड बॉडीज मौजूद हैं और उन्होंने खुद ये बॉडीज देखी हैं।

गैलर के मुताबिक- नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के बेसमेंट में एलियन्स बॉडीज डीप फ्रीजर में रखी गई हैं। नासा का एक इंजीनियर मुझे वहां ले गया था और उसने ही मुझे ये बॉडीज दिखाईं। एलियन्स का कद छोटा और शरीर पतला था। सिर काफी बड़ा था।

कहां रखे गई हैं एलियन्स की डेड बॉडीज

  • 77 साल के गैलर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा- नासा का एक इंजीनियर और एस्ट्रोनॉट मुझे गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर ले गया था। ये वॉशिंगटन डीसी से 10 किलोमीटर दूर मैरीलैंड में है। इस सेंटर में काफी गहराई में एक लैब है। यहां मौजूद स्पेशल डीप फ्रीजर में एलियन्स की डेड बॉडीज रखी गई हैं। मेरे साथ जर्मनी की रॉकेट इंजीनियर वेर्नहेर वॉन ब्रॉन और एस्ट्रोनॉट एडगर मिशेल भी थे।
  • गैलर ने आगे कहा- हमें तीन बार सीढ़ियां उतरनी पड़ीं। वहां एलियन्स की 8 डेड बॉडीज थीं। सभी को कांच के कंटेनर्स में रखा गया था। वहां जाने से पहले मुझे एक गर्म कोट दिया गया था। इस पर नासा का लोगो था। उस कमरे में गंध ऐसी थी, जैसी किसी हॉस्पिटल में होती है। पहली बार जब मैंने डेड बॉडीज को देखा तो महसूस हुआ कि किसी एक्सीडेंट के बाद आप डेड बॉडीज देख रहे हों।

बहुत हद तक इंसान जैसा शरीर

  • गैलर ने कहा- एलियन्स की बॉडीज करीब-करीब इंसान की तरह ही थी। उनकी हालत देखकर दुख भी हुआ। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब गैलर ने एलियन्स को लेकर कोई दावा किया हो। वो यहां तक कह चुके हैं कि उनका सामना एलियन्स से हो चुका है।
  • 2021 में गैलर ने कहा था- एलियन्स की सच्चाई को जानने के लिए मैं अमेरिकी सरकार और नासा के साथ काम कर चुका हूं। मैंने अमेरिका को क्रैश हुए UFO के तमाम पार्ट्स दिए थे।
  • इस जादूगर ने आगे कहा था- बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और बेंजामिन नेतन्याहू सच्चाई जानते हैं और हम इस बारे में बातचीत भी कर चुके हैं। नासा ने सितंबर 2023 में माना था कि वो UFO के बारे में प्राईवेट सेक्टर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसके लिए पेंटागन में अलग यूनिट बनाई गई है।

एलियन की मौजूदगी पर सवालिया निशान

  • एलियन यानी ऐसे जीव जो पृथ्वी के बाहर किसी दूसरे ग्रह पर रहते हों। पर एलियन होते भी हैं या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है। एलियंस की मौजूदगी पर करीब 60 साल से रिसर्च होती रही हैं। हालांकि, अब तक पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि एलियन्स हैं भी या नहीं। यदि हैं तो वे कहां रहते हैं?
  • एक और बड़ा सवाल ये भी है कि क्या टेक्नोलॉजी के मामले में वो हमारी धरती की तुलना में बहुत ज्यादा एडवांस्ड हैं?
  • ऐसे सवालों के जवाब पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों के लिए चुनौती है। किसी दूसरे ग्रह पर जीवन की तलाश पिछले छह दशकों से तो बेहद तेज हो गई है। इस बारे में कई सबूत तो मिले हैं, लेकिन अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
  • केवल मंगल ग्रह ही ऐसा नहीं है, जहां एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ (यानी दूसरे ग्रह पर जीवन) की संभावना हो। हमारे सौरमंडल में कई ऐसे स्थल हैं, जो रहने योग्य हो सकते हैं। इनमें जुपिटर और शनि के बर्फीले चंद्रमा, यूरोपा आदि शामिल हैं।
  • एलियन्स की खोज के लिए वैज्ञानिकों ने अपनी प्राथमिकता एक ऐसा ग्रह खोजने की रखी है, जहां पृथ्वी जैसी परिस्थितियां हों। वैज्ञानिकों की एक टीम ने पृथ्वी जैसे ग्रह की तलाश के लिए दो तरह की सूची भी तैयार की है।
  • इनमें एक का नाम अर्थ सिमिलरटी इंडेक्स और दूसरी सूची का नाम प्लैनेटरी हैबिटैबिलिटी इंडेक्स है। इसमें उन ग्रहों या चंद्रमाओं का नाम है, जिनकी परिस्थितियां पृथ्वी जैसी होने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *