Air India Express Staff Sick Leave Controversy; Crew Members Fired | Air India | एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को बर्खास्त किया: अचानक एकसाथ छुट्टी पर चले गए थे, आज भी एयरलाइन की कई फ्लाइट्स कैंसिल


  • Hindi News
  • Business
  • Air India Express Staff Sick Leave Controversy; Crew Members Fired | Air India

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हाल ही में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 महीनों में 50 और विमान खरीदने की बात कही थी। - Dainik Bhaskar

हाल ही में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 महीनों में 50 और विमान खरीदने की बात कही थी।

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया है। निकाले गए इम्पलॉई 7 मई की रात अचानक एकसाथ छुट्टी पर चले गए थे। जिसकी वजह से एयरलाइन को 90 ये ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं।

एयरलाइन के CEO आलोक सिंह ने बताया कि आज और आने वाले दिनों में भी कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ सकती हैं। कंपनी अपनी उड़ानों में भी कटौती करेगी।

बर्खास्तगी पर एयरलाइन ने कहा- हजारों पैसेंजर्स परेशान हुए
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयरलाइन सूत्रों के हवाले से बताया कि कर्मचारी काम पर नहीं लौटे थे। उनके बर्ताव के चलते हजारों पैसेंजर्स परेशान हुए। एयरलाइन थोड़ी देर में अपने एक्शन पर बयान जारी करेगी।

200 सीनियर क्रू-मेंबर्स छुट्टी पर गए थे, कहा- बीमार हैं
मंगलवार को अचानक एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू-मेंबर्स के एक साथ छुट्टी पर चले गए। इस कारण कंपनी को मंगलवार रात और बुधवार को अपनी 90 ये ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं। इन्होंने बीमारी को वजह बताकर छुट्टी ली है।

एकसाथ छुट्टी पर जाने की वजह… मिसमैनेजमेंट
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में बुधवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन से तेजी से मामले का समाधान करने को कहा है।

लेबर कमिश्नर बोले- शिकायतें सही, HR डिपार्टमेंट ने गुमराह किया
एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच विवाद बढ़ने से लगभग एक हफ्ते पहले रीजनल लेबर कमिश्नर ने एयरलाइन को पत्र लिखा था- इसमें कहा था कि शिकायतें सही हैं और HR डिपार्टमेंट ने सुलह अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की।

एयरलाइन बोली- पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है, जिसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं। हम क्रू से बातचीत कर रहे हैं ताकि यात्रियों की असुविधा कम हो सके।

एयरलाइन ने बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे। इसके अलावा, प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी, ताकि वे फ्लाइट कंफर्म कर सकें।

मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच विवाद क्यों बढ़ा?

  • न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट और स्टाफ के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि AIX कनेक्ट के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की मर्जर प्रोसेस शुरू होने के बाद से केबिन क्रू के बीच असंतोष बढ़ रहा है।
  • दिसंबर 2022 में, एयरएशिया इंडिया के पूरे शेयर टाटा संस ने खरीद लिए थे। इसके बाद, एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय से पहले एयरलाइन का नाम बदलकर AIX कनेक्ट कर दिया गया था। एयरएशिया इंडिया ब्रांड 31 अक्टूबर 2023 को रिटायर हो गया था और एयरलाइन अब एअर इंडिया एक्सप्रेस के लिए उड़ानें संचालित करती है।
  • अपने एयरलाइन बिजनेस को मजबूत करने के लिए टाटा ग्रुप एअर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट के साथ-साथ विस्तारा का एअर इंडिया में विलय कर रहा है।
  • वेतन समानता लाना और विभिन्न ऑर्गनाइजेशनल कल्चर से कर्मचारियों को जोड़ना करना कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।

बदलाव के दौर से गुजर रही एयरलाइन
एअर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप ने हाल ही में अपनी बजट एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस का नया लुक दिखाया था। एयरक्राफ्ट का पिछला हिस्सा यानी टेल का डिजाइन पेरेंट कंपनी एअर इंडिया और बांधनी आर्ट से इंस्पायर है। यह बदलाव कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान की अनवीलिंग मुंबई एयरपोर्ट पर की गई। विमान में एक्सप्रेस ऑरेंज और एक्सप्रेस टरकॉइस रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेकेंडरी कलर के तौर पर टेंजेरीन और आइस ब्लू का इस्तेमाल विमान में हुआ है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस का बिल्कुल नया और पहला B737 मैक्स विमान मुंबई में हैंगर पर।

एअर इंडिया एक्सप्रेस का बिल्कुल नया और पहला B737 मैक्स विमान मुंबई में हैंगर पर।

15 महीनों में 50 और विमान खरीदने की तैयारी
एयरलाइन की अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी है। इससे उसकी फ्लीट का साइज दोगुना हो जाएगा। वहीं अगले 5 वर्षों के दौरान, लगभग 170 नैरो-बॉडी विमानों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

टाटा ग्रुप की विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें रद्द की थीं
टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ाने रद्द की थीं। वहीं, 160 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई थीं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि, ‘विस्तारा फिलहाल पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया गया है। जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी देगी।’

ये भी पढ़ें…
उड़ान में ज्यादा देरी होने पर पैसेंजर्स बाहर निकल सकेंगे : टाइमिंग का जिक्र गाइडलाइन में नहीं; फैसला एयरलाइंस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी पर छोड़ा

बोर्डिंग के बाद फ्लाइट की उड़ान में अगर ज्‍यादा देरी होगी, तो अब पैसेंजर्स को विमान में बैठे-बैठे लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वे फ्लाइट से उतर सकते हैं। एयरलाइन कंपनियों को अब अपने यात्रियों को एयरपोर्ट के एग्जिट गेट यानी डिपार्चर गेट से बाहर निकालने की परमिशन दी जाएगी।

एविएशन सेफ्टी को देखने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 30 मार्च को एक गाइडलाइन जारी की थी, जो अब लागू हो गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *