Raymond CEO Divorce Controversy; Nawaz Modi Vs Gautam Singhania | नवाज रेमंड ग्रुप की तीन कंपनियों के बोर्ड से बाहर: बोलीं- पहले मारपीट की अब निकाला, पिछले साल गौतम सिंघानिया ने किया था अलग


नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को पत्नी से अलग होने का ऐलान किया था। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को पत्नी से अलग होने का ऐलान किया था। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी (फाइल फोटो)

रेमंड ग्रुप की तीन कंपनियों ने विवाद के बीच नवाज मोदी को अपने बोर्ड से बाहर कर दिया है। 31 मार्च को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) के जरिए जेके इन्वेस्टर्स लिमिटेड (JKI), रेमंड कंज्यूमर केयर (RCCL) और स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व ने नवाज मोदी को बोर्ड से बाहर किया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है।

नवाज मोदी को जून 2015 में JKI, दिसंबर 2020 में RCCL और अक्टूबर 2017 में स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व में डॉयरेक्टर नियुक्त किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी रेमंड ने अभी तक नवाज मोदी को बोर्ड से बाहर करने का प्रस्ताव नहीं रखा है, लेकिन जल्द ही वह भी ऐसा कर सकती है।

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर 2023 में अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X और इंस्टाग्राम पर लिखा था-

नवाज मोदी बोलीं- पहले मारपीट और अब निकाला
बोर्ड से निकाले जाने का सूचना मिलने के बाद नवाज मोदी ने कहा कि जब से मैं गौतम सिंघानिया के गलत कामों को उजागर कर रही हूं, तब से मेरे साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। पहले मारपीट और अब कंपनी से निकाल दिया।

अलग होने के लिए संपत्ति में 75% हिस्सा चाहती हैं नवाज मोदी
गौतम सिंघानिया के अलग होने की ऐलान के बाद नवाज मोदी ने अलग होने के लिए शर्त रखी थी। उन्होंने 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपए) की कुल संपत्ति में 75% हिस्सेदारी मांगी थी। हालांकि, अभी तक कोई भी फाइनल निर्णय नहीं हुआ है।

सिंघानिया के क्लॉथ, रियल एस्टेट सहित कई बिजनेस
गौतम सिंघानिया रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 11 हजार करोड़ रुपए है। रेमंड ग्रुप के पास क्लॉथ, डेनिम, कंज्यूमर केयर, इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट सहित अन्य बिजनेस हैं। रेडिमेड कपड़ों के बाजार में ग्रुप की दमदार मौजूदगी है। यह डेनिम कैटेगरी में भी लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। कंपनी हाई क्वालिटी डेनिम सप्लाई करती है।

  • गौतम बचपन से ही कारों के लिए क्रेजी रहे हैं। इसी बात को समझते हुए उनके पिता ने उनके 18वें जन्मदिन पर उन्हें Premier Padmini 1100 कार गिफ्ट की थी।
  • गौतम सिंघानिया के पास टेस्ला मॉडल एक्स, लेम्बोर्गिनी, लोटस एलिस कन्वर्टिबल, निसान स्काईलाइन जीटीआर, फेरारी 458 इटालिया और ऑडी Q7 सहित कई कारें हैं।
  • 1999 में गौतम सिंघानिया ने नवाज से शादी की थी। इससे पहले 8 साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे थे। नवाज के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे।
  • 2005 में गौतम सिंघानिया ने मुंबई के बांद्रा में ‘पॉइजन’ नाम से एक नाइट क्लब खोला था। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सिंघानिया फैमिली की खास दोस्त हैं।
  • महाराष्ट्र के अलीबाग में गौतम का एक फार्म हाउस भी है, जहां वे हर साल अपने दोस्तों और फैमिली के लिए न्यू ईयर पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं।
गौतम सिंघानिया रेमंड और पार्क एवेन्यू कंपनी के मालिक हैं। यह बिजनेस उनके पिता विजयपत सिंघानिया ने शुरू किया था।

गौतम सिंघानिया रेमंड और पार्क एवेन्यू कंपनी के मालिक हैं। यह बिजनेस उनके पिता विजयपत सिंघानिया ने शुरू किया था।

नवाज 10 साल की थीं, तब माता-पिता अलग हो गए थे

  • मुंबई में जन्मीं नवाज के पिता वकील थे। नवाज के पास भी लॉ की डिग्री है।
  • जब नवाज 10 साल की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे।
  • नवाज फिटनेस फ्रीक हैं। मुंबई में उन्होंने बॉडी आर्ट फिटनेस सेंटर शुरू किया था।
  • नवाज भारत में पिलेट्स और गाइरोटोनिक्स स्टूडियो खोलने वाली पहली महिला हैं।
  • वे राइटर भी हैं। उनकी टाइम अरेस्ट नाम की बुक भी पब्लिश हो चुकी है।

नवाज के पिता शादी के लिए राजी नहीं थे
गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, पारसी लड़की को पत्नी बनाना आसान नहीं रहा। नवाज के पिता शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बेटी की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा। शादी के बाद भी कल्चरल डिफरेंस होने के कारण गौतम और नवाज को कई एडजस्टमेंट्स करने पड़े।

गौतम का उनके पिता विजयपत सिंघानिया से भी विवाद रहा है। गौतम सिंघानिया पर अपने पिता को घर से निकालने तक के आरोप लगे हैं। विजयपत सिंघानिया ने रेमंड्स की नींव रखी थी।

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की शादी 1999 में हुई थी। नवाज के पिता इसके लिए राजी नहीं थे।

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की शादी 1999 में हुई थी। नवाज के पिता इसके लिए राजी नहीं थे।

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की दो बेटियां हैं। इनके नाम निहारिका और निसा हैं।

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की दो बेटियां हैं। इनके नाम निहारिका और निसा हैं।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *