- Hindi News
- Business
- Vodafone Idea Board Approves Fundraise Of Up To Rs 45,000 Crore Via Equity And Debt
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) के बोर्ड ने इक्विटी और डेट के माध्यम से 45,000 करोड़ रुपए तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने मंगलवार (27 फरवरी) को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
कंपनी ने कहा कि VI इक्विटी या इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के कॉम्बिनेशन से 20,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके अलावा कंपनी बाकी फंड डेट के जरिए जुटाएगी और प्रमोटर भी इस प्रपोज्ड इक्विटी रेजिंग में हिस्सा लेंगे।
कंपनी 2 अप्रैल 2024 को शेयरहोल्डर्स की मीटिंग बुलाएगी
कंपनी ने कहा कि वह 2 अप्रैल 2024 को अपने शेयरहोल्डर्स की मीटिंग बुलाएगी। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद कंपनी को आने वाली तिमाही में इक्विटी फंड जुटाने की उम्मीद है।
वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह इक्विटी फंड जुटाने के बाद डेट फंडिंग के लिए अपने लेंडर्स के साथ बातचीत जारी रखेगी। इक्विटी और डेट के कॉम्बिनेशन के माध्यम से कंपनी ने लगभग 45,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बनाया है।
फंडरेजिंग से वोडाफोन को 5G नेटवर्क रोलआउट में मदद मिलेगी
फंडरेजिंग से वोडाफोन आइडिया को 4G कवरेज, 5G नेटवर्क रोलआउट और कैपेसिटी एक्सपेंशन के विस्तार के लिए इन्वेस्ट करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि ये निवेश कंपनी को अपनी कॉम्पिटेटिव पोजिशनिंग में सुधार करने और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने में भी सक्षम बनाएगा।
बोर्ड ने मैनेजमेंट को फंड जुटाने के लिए बैंकरों और सलाहकारों सहित विभिन्न मध्यस्थों को नियुक्त करने के लिए भी अधिकृत किया है। फंड जुटाने के प्लान की खबरों से पहले वोडाफोन आइडिया का शेयर मंगलवार को 4.45% की गिरावट के साथ 16.10 रुपए पर बंद हुआ।
वोडाफोन-आइडिया के शेयर ने एक साल में दिया 136% रिटर्न
हालांकि, वोडाफोन-आइडिया के शेयर ने बीते एक महीने में अपने निवेशकों को करीब 10% और पिछले छह महीने में 78.89% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते एक साल में कंपनी ने 136.76% का रिटर्न दिया है।
वोडाफोन आइडिया, आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन ग्रुप के बीच पार्टनरशिप है। कंपनी 2G, 3G और 4G प्लेटफॉर्म पर पैन इंडिया वॉयस और डेटा सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link