नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर निवेश से जुड़ी रही। भारतीय निवेशकों ने प्रॉपर्टी और गोल्ड से रिटर्न के मुकाबले इक्विटी में निवेश कर ज्यादा कमाई की है। पिछले 25 साल के बीच किसी भी 5 साल की अवधि में इक्विटी में निवेश ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।
वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार (13 नवंबर) को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 266 रुपए बढ़कर 75,166 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 74,900 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
- थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
- हीरो मोटोकॉर्प के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होंगे।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. 10 साल में भारतीय-परिवारों की संपत्ति ₹717 लाख करोड़ बढ़ी:इसमें 11% कमाई शेयर बाजार से, लॉन्ग-टर्म में इक्विटी में निवेश ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
भारतीय निवेशकों ने प्रॉपर्टी और गोल्ड से रिटर्न के मुकाबले इक्विटी में निवेश कर ज्यादा कमाई की है। पिछले 25 साल के बीच किसी भी 5 साल की अवधि में इक्विटी में निवेश ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।
वहीं, बीते एक दशक में भारतीय परिवारों की संपत्ति में करीब 717 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें से लगभग 11% की हिस्सेदारी इक्विटी से हुए इनकम का है। अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली की स्टडी में यह जानकारी सामने आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. आज सोने-चांदी के दाम में तेजी:सोना 266 रुपए बढ़कर 75,166 रुपए पर पहुंचा, चांदी 89,645 रुपए प्रति किलो बिक रही
सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार (13 नवंबर) को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 266 रुपए बढ़कर 75,166 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 74,900 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं, चांदी की कीमत में भी आज तेजी है। ये 1,393 रुपए बढ़कर 89,645 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 88,252 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सेंसेक्स 984 अंक गिरकर 77,690 पर बंद:निफ्टी भी 324 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप 1,651 अंक टूटा
सेंसेक्स बुधवार (13 नवंबर) को 984 अंक गिरकर 77,690 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 324 अंक की गिरावट रही, ये 23,559 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, BSE स्मॉलकैप 1,651 अंक गिरकर 51,952 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में गिरावट और 6 में तेजी रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. स्विगी का शेयर 7.69% ऊपर ₹420 पर लिस्ट:500 कर्मचारी करोड़पति बने; ACME सोलर होल्डिंग्स का शेयर 13.15% नीचे ₹251 पर लिस्ट
स्विगी लिमिटेड और ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर आज (13 नवंबर) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। NSE पर स्विगी का शेयर इश्यू प्राइस से 7.69% ऊपर ₹420 पर लिस्ट हुआ।
BSE पर ये इश्यू प्राइस से 5.64% ऊपर ₹412 पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस ₹390 प्रति शेयर था। दिनभर के कारोबार के बाद शेयर इश्यू प्राइस से 16.91% की तेजी के साथ 455.95 पर बंद हुआ।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों में मस्क नंबर-1:फॉर्च्यून की लिस्ट में एनवीडीया के CEO जेन्सेन दूसरे और मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर
फॉर्च्यून की 2024 में बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में टेस्ला के CEO इलॉन मस्क टॉप पर हैं। इस लिस्ट में मस्क के बाद एनवीडीया के CEO जेन्सेन हुआंग दूसरे और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला तीसरे नंबर पर हैं।
टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में दोनों कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अमेरिका की ग्लोबल बिजनेस मैगजीन फॉर्च्यून हर साल यह रैंकिंग जारी करती है। इसमें उन टॉप-100 बिजनेसमैन के नाम शामिल किए जाते हैं, जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइडर और टैसर के स्पेशल एडिशन लॉन्च:इनमें ₹50,817 तक का एसेसरी पैकेज मिलेगा, ₹1 लाख तक का डिस्काउंट भी अवेलेबल
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार (13 नवंबर) को ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर के स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। इन्हें जेनुइन एसेसरी पैकेज के साथ पेश किया गया है।
एसेसरी पैकेज की कीमत ग्लैंजा के लिए 17,381 रुपए, टैसर के लिए 17,931 रुपए और हाइडर के लिए 50,817 रुपए है। ये लिमिटेड एडिशन सिर्फ कुछ वैरिएंट पर 31 दिसंबर तक अवेलेबल हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. मर्सिडीज AMG C63 SE परफॉर्मेंस लॉन्च, कीमत ₹1.95 करोड़:सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड, BMW M4 से मुकाबला
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में AMG C63 SE परफॉरमेंस को लॉन्च कर दिया है। जर्मन कंपनी की इस साल भारत में तीसरी कार लॉन्चिंग है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
कंपनी ने कार की कीमत 1.95 करोड़ रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी अगले साल अप्रैल में की जाएगी। नई मर्सिडीज AMG C63 SE परफॉर्मेंस का मुकाबला ऑडी RS 5 स्पोर्टबैक और BMW M4 से है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link