नई दिल्ली. दुनियाभर के एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जान मतलब प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) भारतीय मोबाइल मार्केट को हिला देने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कंपनी ऐसा स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है, जो 5जी पर चलेगा और इसकी कीमत 99 डॉलर से कम हो सकती है. 99 डॉलर का मतलब है लगभग 8 हजार रुपये. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को इसी वर्ष के अंत तक पेश किया जा सकता है.
क्वालकॉम के एक शीर्ष अधिकारी का हवाला देते हुए मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि नई चिपसेट आने से भारत में 2G यूजर 5G को इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं. इसके मुताबिक, फोन को बनाने और लॉन्च करने के लिए भारत के शीर्ष दूरसंचार ऑपरेटर, रिलायंस जियो और मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के साथ क्वालकॉम की बात चल रही है. क्वालकॉम के अधिकारियों ने कहा कि गीगाबिट 5G स्मार्टफोन डिवाइस 5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर को सपोर्ट करेगा, जो Jio वर्तमान में ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें – Samsung का 6000mAh बैटरी वाला फोन हुआ खूब सस्ता, अमेज़न पर मिल रही है ऑफर की भरमार
क्वालकॉम के एसवीपी और हैंडसेट महाप्रबंधक क्रिस पैट्रिक ने बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के मौके पर मनीकंट्रोल को बताया, “गीगाबिट 5जी स्मार्टफोन SA-2Rx क्षमता का उपयोग करके एक समर्पित कम लागत वाले अनुकूलित प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जो 5जी नेटवर्क पर गीगाबिट स्पीड देने में सक्षम है.
रिलायंस जियो ने की थी घोषणा
अगस्त 2022 में, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 45वीं एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) के दौरान, कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी ने न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए 5G प्रोडक्ट्स विकसित करने के लिए रिलायंस जियो और क्वालकॉम के बीच साझेदारी की घोषणा की थी.
उससे पहले, जनवरी 2024 में चिप मेकर ने कहा था कि वह चेन्नई में एक डिजाइन सेंटर स्थापित करने में ₹177.27 करोड़ का निवेश करेगी. यह सेंटर उन क्षेत्रों में इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो वाई-फाई टेक्नोलॉजीज़ के पूरक हैं और 5G सेलुलर प्रौद्योगिकी में क्वालकॉम के वैश्विक अनुसंधान और विकास प्रयासों में योगदान करते हैं.
कंपनी कई वर्षों से ‘क्वालकॉम डिजाइन इन इंडिया चैलेंज’ और ‘क्वालकॉम सेमीकंडक्टर मेंटरशिप प्रोग्राम’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में डिजाइन-आधारित इनिशिएटिव में निवेश कर रही है. क्वालकॉम के रिसर्च और विकास प्रयासों के लिए भारत सैन डिएगो के बाहर दूसरा सबसे बड़ा आधार है. भारत में, क्वालकॉम के बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और नोएडा में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर हैं.
.
Tags: 5g, 5G network, 5G Smartphone, Business news, Business news in hindi, Jio, Reliance Jio, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 14:11 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link