Israel Gaza | Israeli Defense Minister On Hamas Leadership Crisis, Gaza War | हमास की टॉप लीडरशिप में फूट: इजराइल ने कहा- गाजा में शिकस्त की कगार पर आतंकी संगठन; आतंकी सरगना सिनवार अलगथलग पड़ा


तेल अवीवकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार। इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे। (फाइल) - Dainik Bhaskar

इजराइल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार। इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे। (फाइल)

इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट ने कहा है कि गाजा में आतंकी संगठन हमास को लगातार पीछे हटना पड़ रहा है और इसकी वजह से उसकी टॉप लीडरशिप में फूट पड़ गई है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैलेंट ने कहा- इजराइल में 7 अक्टूबर 2023 के हमलों का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार पूरी तरह अकेला पड़ गया है। हमारा मानना है कि वो राफा में आम लोगों के बीच छिपा है, उसे जल्द पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। हाल ही में एक टनल में भागते हुए उसका वीडियो भी सामने आया था।

पिछले हफ्ते इजराइली सेना ने एक वीडियो फुटेज जारी किया था। इसमें दावा किया गया था कि याह्या सिनवार को हाल ही में एक टनल में भागते देखा गया था।

पिछले हफ्ते इजराइली सेना ने एक वीडियो फुटेज जारी किया था। इसमें दावा किया गया था कि याह्या सिनवार को हाल ही में एक टनल में भागते देखा गया था।

खान यूनिस में हार के बाद फूट

  • गैलेंट ने कहा- हमारे पास कुछ इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स मौजूद हैं। इनमें साफ तौर पर कहा गया है कि खान यूनिस में हमास की शिकस्त के बाद विदेश में रह रही टॉप लीडरशिप बहुत नाराज है और उसने सिनवार को अकेला छोड़ दिया है। हमास का मानना है कि सिनवार की वजह से ही गाजा को इजराइल ने तबाह कर दिया है। इसके अलावा खान यूनिस इलाके में हमास का खात्मा हो चुका है।
  • इसके पहले इजराइली सेना की नॉदर्न कमांड के साथ मीटिंग में गैलेंट ने कहा- हमास के आतंकी सरगना डरे हुए हैं और हालात ये हैं कि अब ये एक-दूसरे पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। गाजा में हमास का रेडियो स्टेशन भी खामोश हो चुका है। हमारी फौज बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और यही वजह है कि हमास के आतंकी अब आम लोगों के बीच राफा इलाके में छिप रहे हैं। हमारी इस पर पैनी नजर है।
रविवार को फौज के आला अफसरों के साथ मीटिंग के दौरान डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट।

रविवार को फौज के आला अफसरों के साथ मीटिंग के दौरान डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट।

नेतन्याहू बोले- किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे

  • इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर दुनिया के दबाव में झुकने से साफ इनकार कर दिया है। अमेरिका, यूरोप और इनके अलावा कई देश इजराइल से गाजा के राफा इलाके में हमले बंद करने को कह रहे हैं। नेतन्याहू ने इसे मानने से इनकार कर दिया है।
  • इजराइली प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा- कुछ लोग हमें ये सलाह दे रहे हैं कि राफा में हमले बंद किए जाएं। मैं उन्हें साफ बता देना चाहता हूं कि इस वक्त राफा पर हमले बंद करने का मतलब होगा कि इजराइल ये जंग हार जाए और ऐसा कभी नहीं होगा।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश फॉरेन सेक्रेटरी लॉर्ड कैमरन ने हाल ही में नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने इजराइली प्रधानमंत्री से कहा था कि वो राफा इलाके में हमले फौरन बंद करें। इनकी दलील थी कि राफा में रिफ्यूजी कैम्प हैं और यहां वो लोग मौजूद हैं जो गाजा के बाकी इलाकों से जान बचाकर यहां पनाह लिए हुए हैं।
  • दूसरी तरफ, इजराइली सरकार और सेना दोनों का कहना है कि राफा के रिफ्यूजी कैम्प्स में सिविलियन्स के साथ हजारों हमास आतंकी मौजूद हैं और यहां से वो गाजा के दूसरे हिस्सों में जाकर इजराइली सेना पर हमले कर रहे हैं।
  • 17 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने खुद बाइडेन और कैमरन से बातचीत कबूल की। कहा- मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जो लोग भी राफा में हमले बंद करने की सलाह दे रहे हैं या मांग कर रहे हैं, वो दरअसल इजराइल को जंग हारने का मश्विरा दे रहे हैं। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। हमने अपनी सेना को ऑपरेशन की खुली छूट दी है और ये जारी रहेगी।
राफा में इस वक्त 14 लाख लोग हैं। इनमें ज्यादातर वो लोग हैं तो इजराइली ऑपरेशन शुरू होने के बाद गाजा के अलग-अलग हिस्सों से भागकर यहां पनाह लेने पहुंचे हैं।

राफा में इस वक्त 14 लाख लोग हैं। इनमें ज्यादातर वो लोग हैं तो इजराइली ऑपरेशन शुरू होने के बाद गाजा के अलग-अलग हिस्सों से भागकर यहां पनाह लेने पहुंचे हैं।

सिनवार के दोस्त ने बताया सच

  • 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मार डाला और 234 को बंधक बना लिया। इसके कुछ घंटे बाद इजराइल सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया। जंग जारी है। इजराइल पर हमलों का मास्टरमाइंड हमास के नेता याह्या सिनवार को माना जाता है।
  • 14 फरवरी को सिनवार के सबसे करीबी दोस्त इस्मत मंसूर ने अमेरिकी टीवी चैनल ‘स्काय न्यूज’ को एक इंटरव्यू दिया। मंसूर के मुताबिक- सिनवार ने ये कभी नहीं सोचा था कि इजराइल 7 अक्टूबर के हमलों का इतना खौफनाक जवाब देगा। वो तो खुद को फिलिस्तीन की आजादी का सबसे बड़ा नेता साबित करना चाहता था।
  • 7 अक्टूबर का मास्टरमाइंड सिनवार इस वक्त भागता फिर रहा है। दूसरी और मंसूर रामल्लाह में किसी ठिकाने पर छिपा हुआ है और वहीं से उसने स्काय न्यूज को यह इंटरव्यू दिया है।
  • मंसूर ने कहा- 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर जो हमला किया था, वो पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था। इसके तीन मकसद थे। पहला- इजराइल के कब्जे से कुछ जमीन वापस हासिल करना। दूसरा- सिनवार के कुछ दोस्तों को इजराइली कैद से छुड़ाना। तीसरा और आखिरी- फिलिस्तीनी लोग और दुनिया सिनवार को ही फिलिस्तीन का अकेला नेता मानें। हमलों की साजिश पूरी तरह सिनवार ने ही रची थी। मंसूर कहता है- तीनों ही मकसद पूरे नहीं हुए। इतना ही नहीं कुछ गलतफहमियां दूर हो गईं।
  • एक सवाल के जवाब में मंसूर ने कहा- सिनवार ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि इजराइली जवाब इतना खतरनाक या खौफनाक होगा और इजराइली फौज-सरकार इतनी बेलगाम हो जाएगी कि उसको कोई रोक नहीं सकेगा। नतीजे बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। हमलों का जो प्लान था, उसके नतीजे हमास के मनमुताबिक नहीं हुए।
  • मंसूर ने माना कि सिनवार इस वक्त भी गाजा में है। इजराइल उसके वीडियो जारी करके फिलिस्तीनियों के सामने यह साबित करना चाहता है कि उनका नेता भागा-भागा फिर रहा है। मंसूर ने कहा- इजराइल उसे भगोड़ा और डरपोक साबित करना चाहता है ताकि फिलिस्तीनी उसे विलेन मानने लगें। हालांकि, वो इसमें कामयाब नहीं होंगे।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *