नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने लाइनअप में शामिल S1 X+, S1 एयर और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की कटौती की है। इससे S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.30 लाख, S1 एयर की कीमत ₹1.05 लाख और S1 X+ की कीमत ₹85,000 हो गई है। ये ऑफर 29 फरवरी तक के लिए अवेलेबल है।
कस्टमर्स सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपए तक के कैश डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, फाइनेंस ऑप्शन में जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 7.99% की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।
इसके अलावा, अब ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। बायर्स 5,000 रुपए देकर एक लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकते हैं, जबकि 12,500 रुपए में 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी का ऑप्शन अवेलेबल है।
कंपनी के स्टोर लगी भीड़
कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘हम आप सभी के लिए फरवरी माह के लिए आज से अपने ई-स्कूटरों कीमतें ₹25,000 तक कम कर रहे हैं। हमारे सभी ग्राहकों के लिए वैलेंटाइन डे का गिफ्ट।’
ऑफर की घोषणा करते ही ओला के स्टोर्स पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। अग्रवाल ने अगली पोस्ट में कुछ इमेजेस शेयर करते हुए कहा, ‘आज हमारे स्टोरों में भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि भारत वास्तव में EV को अपना रहा है। ICEAge खत्म करने का समय।’
डिजाइन और फीचर्स
ओला के S1 रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटरों एक जैसा ही नजर आता है। इनमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबोर्ड, 34 लीटर का बूट स्पेस और LED टेललैंप मिलेंगे। 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया गया है। साथ ही स्कूटर में सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलती हैं। इसके निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स भी अवेलेबल हैं।
सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाएगी कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक भारत में ओला सर्विस सेंटर बढ़ाएगी। कंपनी की प्लानिंग 50% सर्विस नेटवर्क बढ़ाने की है और अप्रैल 2024 तक ओला सर्विस सेंटर नेटवर्क की संख्या 600 तक पहुंचाने की है। ओला का अपने चार्जिंग नेटवर्क को 10 गुना तक बढ़ाने का टारगेट है।
वर्तमान में देशभर में 1000 चार्जिंग स्टेशन हैं, जिन्हें जून तक बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा। कंपनी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करेगी जो होम चार्जर से 75% ज्यादा फास्ट चार्जिंग करेंगे और इनसे करीब 20 मिनट के चार्ज में 50km तक की रेंज मिलेगी। ग्राहक ₹29,999 में फास्ट चार्जर खरीदकर अपने घर या ऑफिस में भी इंस्टॉल करवा सकेंगे।
ये भी पढ़ें
एंटी थेफ्ट अलार्म फीचर से लैस होंगे ओला के स्कूटर:कंपनी ने मूवOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च किया, 100 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे
आपके पास अगर ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर है या खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए आज (18 जनवरी) MoveOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इस सॉफ्टवेयर में सबसे खास फीचर ‘एंटी थेफ्ट अलार्म’ है।
ये फीचर कार में मिलने वाले सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम की तरह काम करता है। सॉफ्टवेयर अपडेशन के बाद अगर आपके स्कूटर को कोई चुराने की कोशिश करता है या कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो स्कूटर में मौजूद सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट कर देगा। इसके अलावा स्कूटर तेज बीप साउंड की आवाज के साथ भी अलर्ट करेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link