नई दिल्ली. रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन ‘रियलमी पी2 प्रो’ भारत में लॉन्च कर दिया है. यह नया मिड-रेंज डिवाइस 25,000 रुपये के अंदर की कीमत में उपलब्ध होगा और जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए आएगा. लॉन्च के साथ कुछ डिस्काउंट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक इसे और भी कम कीमत में खरीद सकेंगे. रियलमी का यह फोन वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी, आईक्यू जेड7 प्रो 5जी, मोटोरोला एज 40 को टक्कर देगा, लेकिन सवाल ये भी है कि ये सभी फोन भी कीमत और फीचर में इसी रेंज के हैं और क्या ये रियलमी के नए फोन को टिकने देंगे?
8GB + 128GB वेरिएंट वाले रियलमी पी2 प्रो की कीमत 21,999 रुपये, 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और टॉप-एंड 12GB + 512GB मॉडल के लिए 27,999 रुपये रखी गई है. लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहक 17 सितंबर शाम को 6 से 8 बजे तक होने वाली अर्ली बर्ड सेल में 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इस फोन को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा.
डिस्प्ले और डिज़ाइन
रियलमी P2 Pro में 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड सैमसंग AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% P3 कलर गैमट, और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले Pro-XDR सपोर्ट के साथ आता है, जिससे बेहतर ब्राइटनेस और कलर कॉन्ट्रास्ट मिलता है. इसके साथ ही, इसमें 2160PWM डिमिंग और 1200 निट्स की हाई ब्राइटनेस मोड भी शामिल है, जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकेगी.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
रियलमी पी2 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 (Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है. यह फोन तीन स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है- 8GB+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB. इसमें LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे डेटा ट्रांसफर की स्पीड तेज हो जाती है. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी UI 5.0 पर चलता है, जो इसे नवीनतम फीचर्स और अपडेट्स से लैस करता है.
कनेक्टिविटी और कैमरा
कनेक्टिविटी के मामले में, रियलमी पी2 प्रो 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, GPS और USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग
रियलमी पी2 प्रो में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी कुछ ही मिनटों में आपका फोन फुल चार्ज हो सकता है. सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, और फोन में 4500mm टेम्पर्ड VC + 9953mm ग्रेफाइट 3D VC कूलिंग सिस्टम मौजूद है, जो इसे हीटिंग से बचाता है. फोन को IP65 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और हल्की बारिश से सुरक्षित रहता है, और इसके साथ ही इसमें “रेनवॉटर टच सपोर्ट” भी है.
इसी रेंज के दूसरे स्मार्टफोन्स को देगा कड़ी टक्कर
रियलमी पी2 प्रो की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है, और इस सेगमेंट में कई ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिन्हें यह कड़ी टक्कर दे सकता है और उनका शेयर खा सकता है. खासतौर पर वनप्लस, रेडमी और सैमसंग के स्मार्टफोन इसके मेन टारगेट रह सकते हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.
रियलमी पी2 प्रो की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है, जो अपने सेगमेंट के अन्य फोन्स जैसे Redmi Note 12 Pro (24,999 रुपये) और iQOO Z7 Pro (23,999 रुपये) से कम है. इतनी कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 80W फास्ट चार्जिंग जैसी प्रीमियम फीचर्स इसे अन्य फोन्स की तुलना में एक बेहतर विकल्प बनाते हैं. लॉन्च ऑफर में 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट इसे और भी किफायती बना देता है, जिससे यह ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है.
रियलमी पी2 प्रो का 6.7-इंच का FHD+ कर्व्ड Samsung AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है, जो इसे OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Samsung Galaxy M34 के मुकाबले एक बेहतर व्यूइंग और गेमिंग अनुभव देता है. Pro-XDR सपोर्ट और 1200 निट्स की हाई ब्राइटनेस इसे धूप में भी उपयोग में आसान बनाती है, जो अन्य फोन के मुकाबले इसे अलग बनाता है.
रियलमी पी2 प्रो में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जो कि इस सेगमेंट में एक बेहतरीन प्रोसेसर है. इसकी तुलना में, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Samsung Galaxy M34 में कम पावरफुल प्रोसेसर दिए गए हैं. साथ ही, रियलमी पी2 प्रो में 12GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज के विकल्प भी हैं, जो इसे अन्य फोन्स के मुकाबले भारी डेटा उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर विकल्प बनाता है.
5,200mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग इसे उन लोगों के लिए आकर्षक बनाता है, जिन्हें तेजी से चार्ज होने वाली बड़ी बैटरी की जरूरत होती है. इसके मुकाबले, Samsung Galaxy M34 की बैटरी बड़ी है, लेकिन फास्ट चार्जिंग कम है. Redmi Note 12 Pro और iQOO Z7 Pro की चार्जिंग स्पीड भी रियलमी पी2 प्रो से कम है, जिससे यह फोन इस मामले में आगे निकल सकता है.
रियलमी पी2 प्रो का 4500mm VC + 9953mm ग्रेफाइट 3D VC कूलिंग सिस्टम इसे लंबे समय तक उपयोग के दौरान हीटिंग से बचाता है, जो खासतौर से गेमर्स के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर है. इस फीचर से यह फोन अन्य फोन्स जैसे OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Samsung Galaxy M34 से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
Tags: 5G Smartphone, Budhet smartphones
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 17:21 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link