Vladimir Putin Leader Tesla Truck Viral Video; Ramzan Kadyrov | Russia Ukraine War | मस्क के साइबरट्रक पर मशीनगन की तस्वीर वायरल: रूस के चेचेन लीडर ने कहा- यूक्रेन के खिलाफ जंग में भेजूंगा; मस्क सबसे जीनियस


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर में मस्क के साइबरट्रक पर मशीनगन लगी नजर आ रही है। उसके पीछे चेचेन लीडर कादिरोव खड़े हैं। - Dainik Bhaskar

तस्वीर में मस्क के साइबरट्रक पर मशीनगन लगी नजर आ रही है। उसके पीछे चेचेन लीडर कादिरोव खड़े हैं।

रूस के चेचेन्या क्षेत्र के लीडर रमजान कादिरोव ने टेस्ला के इलेक्ट्रिक पिकअप साइबरट्रक का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने साइबरट्रक पर मशीनगन लगा रखी है। कादिरोव ने कहा कि वे इसे जंग में यूक्रेन से लड़ने के लिए भेजेंगे।

कादिरोव ने कहा, “मैं जल्द ही साइबरट्रक को युद्ध क्षेत्र में भेजूंगा, जहां यह जरूरत के मुताबिक काम आएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि यह ‘बीस्ट’ सैनिकों के लिए मददगार साबित होगा।” इसके लिए कादिरोव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क की भी तारीफ की।

कादिरोव ने लिखा, “हमें मस्क ने खुद टेस्ला का साइबरट्रक दिया था। मुझे इस नई तकनीक वाले पिकअप को इस्तेमाल करने पर बहुत मजा आया। मुझे इस्तेमाल के दौरान एहसास हुआ कि इसे साइबर बीस्ट क्यों कहा जाता है। इसने साबित कर दिया कि मस्क नए दौर के सबसे ताकतवर और जीनियस इंसान हैं। हम उनके दूसरे प्रोडक्ट्स का भी इंतजार कर रहे हैं, जो जंग में सहायक साबित होंगे।”

कादिरोव को पुतिन का सहयोगी कहा जाता है। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ जंग में भी पुतिन का समर्थन किया था।

कादिरोव को पुतिन का सहयोगी कहा जाता है। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ जंग में भी पुतिन का समर्थन किया था।

पुतिन के कट्टर सहयोगी हैं कादिरोव
कादिरोव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर सहयोगी हैं। उन्होंने बताया कि मई में 43 हजार 500 चेचेन लड़ाकों ने यूक्रेन के खिलाफ जंग में हिस्सा लिया था। वहीं टेस्ला या मस्क ने अब तक कादिरोव के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

साइबरट्रक से पहले रूस और यूक्रेन दोनों की सेनाएं मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल जंग के दौरान कर चुके हैं। हालांकि, मस्क ने कहा था कि वे नहीं चाहते उनके स्टारलिंक सिस्टम को युद्ध का हिस्सा बनाया जाए।

इससे पहले जून में टेस्ला ने अमेरिका में 11,688 साइबरट्रक्स को वापस बुलाया था। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया था कि गाड़ियों के विंडशील्ड वाइपर में खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी ने इसे रिकॉल किया था।

2019 में शुरू हुई थी साइबरट्रक की बुकिंग, कीमत- 50 लाख रुपए
मस्क की कंपनी टेस्ला ने साल 2019 में साइबरट्रक को अनवील करते हुए बुकिंग शुरू की थी। पिछले साल ट्रक का प्रोडक्शन शुरू किया गया था। कंपनी के CEO एलन मस्क ने साइबरट्रक के बारे में बात करते हुए कहा था कि इलेक्ट्रिक पिकअप की इस समय काफी ज्यादा डिमांड है।

इसे देखते हुए कंपनी मैक्सिमम कैपेसिटी के साथ हर साल 3.75 लाख यूनिट्स साइबरट्रक बनाएगी। नए ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को डिलीवरी के लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ सकता है। साइबरट्रक को यूरोपीय और एशियाई मार्केट वाले लोग 100 डॉलर (करीब 8,199 रुपए) पेमेंट करके प्री-बुक कर सकते हैं।

इसकी शुरुआती कीमत 50.85 लाख रुपए है। टेस्ला का यह साइबरट्रक साइज में काफी बड़ा और वजन में काफी भारी है। कंपनी के अनुसार, ट्रक की लेंथ 231.7 इंच, विड्थ 79.8 इंच और हाइट 75 इंच है। साइबरट्रक 6.5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है और 3,400 किलोग्राम तक वजन खींच सकता है। पेलोड कैपेसिटी 1,360 किलोग्राम है, जो सभी रेंज में स्टैंडर्ड है।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *