फ्लिपकार्ट पर नई-नई डील के बीच अब एक्सचेंज बोनान्जा सेल लाइव हो गई है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, इस सेल में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर के तहत अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस बोनान्जा सेल का आखिरी दिन आज यानी कि 18 अगस्त है. तो अगर आप भी अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं तो इस ऑफर में उसे घर से बाहर निकाल दीजिए और उसके बदले ऑफर में मिलने वाले किसी तगड़े फोन को घर ले आइए.
सेल में मिलने वाले तगड़े ऑफर वाले फोन की बात करें तो यहां से मोटो g85 5G को अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. फोन को इससे पहले भी कई बार सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है, और हर बार इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब इसे फिर से ऑफर पर खरीदा जा सकता है. इस फोन को 16,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.
फोन पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके तहत फोन को 11,850 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. हालांकि, डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है. तो आइए जान लेते हैं इस फोन में कैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फीचर्स के तौर पर मोटो G85 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन की सबसे खास बात इसका कर्व्ड डिस्प्ले है, जो हाई-एंड मोटो एज सीरीज़ के समान है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1600nits तक पहुंचती है, और फोन डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है.
मिलती है 12जीबी रैम
Moto G85 5G में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन 8 जीबी रैम + 28 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.
कैमरे के तौर पर मोटोरोला मोटो g85 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
मोटो के इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है. ये फोन टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इसका वजन 172 ग्राम है और ये 7.59mm मोटा है.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 07:12 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link