31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने कुछ साल पहले इस बात का खुलासा किया था कि एक दिन राजेश खन्ना उन पर भड़क गए थे। दरअसल, डिंपल ने राजेश खन्ना को एक सुझाव दिया, जो उन्हें पसंद नहीं आया और वे भड़क गए। तब डिंपल को हाथ जोड़कर एक्टर से माफी मांगनी पड़ी थी।
बता दें, सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी करने के बाद डिंपल ने एक्टिंग करना छोड़ दिया था। महज 15 साल की उम्र में डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। शादी के बाद वे दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स बने। हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं टिकी और बिना तलाक लिए दोनों अलग-अलग रहने लगे।
रिश्ते में मनमुटाव होने के बावजूद डिंपल ने राजेश खन्ना को सपोर्ट किया था क्योंकि वे अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले थे।
जब डिंपल पर भड़क गए थे राजेश खन्ना
रेडिफ के साथ एक पुराने इंटरव्यू में डिंपल ने राजेश खन्ना के गुस्से का किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था, ‘फिल्म जय शिव शंकर बहुत अच्छी बनी थी, लेकिन फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स थीं। एक बार जब हम शूटिंग कर रहे थे तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें बालकनी में आकर प्रेस वालों से मुखातिब होना था।
मैंने उन्हें अपना शॉल दिया और धूम का चश्मा दिया और कहा- काकाजी, जब आप बाहर जाएं तो सीधे मत देखें, आपका साइड प्रोफाइल बेहतर दिखता है।
फिर उन्होंने मेरी तरफ सख्ती से देखा और कहा- अब तुम मुझे सिखाओगी।
उनकी यह लाइन सुनकर मैं बहुत डर गई थी और हाथ जोड़कर माफी मांगी थी।’
डिंपल बोली थीं- सफल आदमी की बर्बादी खतरनाक होती है
डिंपल ने राजेश खन्ना के डाउनफॉल पर इंडिया टुडे से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था- जीवन में असफलता से यह मेरा पहला सामना था। जब एक सफल आदमी बर्बाद हो जाता है, तब उसकी निराशा आसपास के माहौल को भी घेर लेती है।
पति से अलग होने पर बेटी ट्विंकल उनका ख्याल रखती थीं
2019 में जयपुर में आयोजित FICCI FLO इवेंट में डिंपल ने बताया था कि कैसे पति से अलग होने के बाद बेटी ट्विंकल ही उनका ख्याल रखती थीं। उन्होंने कहा था- जब हम अलग हुए तो वह सात या आठ साल की रही होगी। वह केवल मेरा ख्याल रखना चाहती थी। यह देखना चाहती थी कि क्या मैं ठीक हूं, क्या मेरे साथ सब ठीक है। ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो मैं नहीं कह सकती क्योंकि आप जानते हैं।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]