Sushant Singh Rajput Death Case Update; Aditya Thackeray | Shiv Sena UBT | सुशांत सिंह राजपूत केस: आदित्य ठाकरे के खिलाफ PIL पर सुनवाई करेगी चीफ जस्टिस बेंच, दिशा सालियान केस पर भी लेगी अपडेट

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मर्डर केस में एक नया अपडेट सामने आया है। अब इस केस में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ दायर PIL पर सुनवाई होने वाली है। यह सुनवाई 31 जुलाई को चीफ जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की बेंच के सामने होगी।

इस मौके पर CBI और राज्य पुलिस को अपनी स्थिति की रिपोर्ट जमा करनी होगी। साथ ही दोनों मामलों की जांच के बारे में हाई कोर्ट को बताना होगा।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव पर आरोप है कि वह दिशा मर्डर केस में आदित्य ठाकरे (तस्वीर में) को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव पर आरोप है कि वह दिशा मर्डर केस में आदित्य ठाकरे (तस्वीर में) को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

सितंबर 2023 में दायर की गई थी याचिका
सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट एंड लिटिगेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने इस मामले में याचिका दायर की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस एक्शन में आए थे।

चिमाजी पर लगे थे ठाकरे को बचाने के आरोप
फडणवीस ने एसआईटी (SIT) का गठन किया था जिसमें पुलिस आयुक्त राजीव जैन, डीसीपी अजय बंसल और सीनियर पी.आई. चिमाजी आढाव शामिल थे। विधायक नितेश राणे ने इस टीम में सीनियर पी.आई. को शामिल करने पर आपत्ति जताई थी।

दूसरे, कार्यकर्ताओं ने भी चिमाजी की ईमानदारी पर सवाल उठाया था, क्योंकि उन्होंने दिशा सालियान की मौत के सीन पर बात नहीं की थी। इतना ही नहीं, चिमाजी ने पर्याप्त सबूत होने के बावजूद भी आज तक FIR दर्ज नहीं की थी। उन पर आरोप है कि वह आदित्य ठाकरे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिश की मौत 8 जून और सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी।

दिश की मौत 8 जून और सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी।

दिशा की मौत के 6 दिन बाद हुई थी सुंशात की मौत
14 जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। वहीं इससे कुछ दिन पहले ही 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। दोनों ही मौत संदिग्ध थी, लेकिन आज तक इसपर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *