Gold becomes cheaper by ₹4,000 after tax reduction | टैक्स घटने के बाद सोना ₹4,000 से ज्यादा सस्ता हुआ: NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम में 10,000 की SIP करने पर 63 लाख का फंड बनेगा


नई दिल्ली38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने और चांदी के दामों से जुड़ी रही। बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद से 2 दिन में सोना 4000 रुपए और चांदी 3600 रुपए सस्ती हो गई है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है। इससे भाव में ये गिरावट आई है।

वहीं, इक्विटी कैश सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले 70% से ज्यादा इंडिविजुअल ट्रेडर घाटे में रहते हैं। यह जानकारी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी, SEBI की एक स्टडी में सामने आई है। मार्केट रेगुलेटर ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान निवेशकों पर यह स्टडी की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम का ऐलान किया। प्राइवेट सेक्टर में एम्प्लॉयर्स के लिए NPS कॉन्ट्रीब्यूशन लिमिट एम्प्लॉई की बेसिक सैलरी के 10% से बढ़ाकर 14% भी कर दी है। इसके अलावा मुद्रा लोन की लिमिट 20 लाख हो गई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पहला HMD स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टैक्स घटने के बाद सोना ₹4,000 तक सस्ता हुआ : ₹69,194 प्रति 10 ग्राम बिक रहा, चांदी 3,600 की गिरावट के साथ ₹84,897 पर आई

बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद से 2 दिन में सोना 4000 रुपए और चांदी 3600 रुपए सस्ती हो गई है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है। इससे भाव में ये गिरावट आई है।

बजट के अगले दिन, बुधवार को सोना 408 रुपए गिरकर 69,194 रुपए पर आ गया है। 23 जुलाई को इसमें 3600 रुपए की गिरावट आई थी। वहीं चांदी 24 जुलाई 22 रुपए गिरकर 84,897 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। कल चांदी में 3600 रुपए की गिरावट थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. इंट्राडे ट्रेडिंग- 100 में 70 निवेशक घाटे में : रिस्क के बावजूद 4 साल में 300% बढ़े ट्रेडर्स, 30 साल से कम उम्र वालों की हिस्सेदारी 48% बढ़ी

इक्विटी कैश सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले 70% से ज्यादा इंडिविजुअल ट्रेडर घाटे में रहते हैं। यह जानकारी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी, SEBI की एक स्टडी में सामने आई है। मार्केट रेगुलेटर ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान निवेशकों पर यह स्टडी की।

स्टडी में यह भी कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019 की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में इक्विटी कैश सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या में 300% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। स्टडी में एकेडमिक जगत से जुड़े लोग, ब्रोकर्स और मार्केट एक्सपर्ट्स को शामिल किया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. बजट में NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम का ऐलान : 10,000 की SIP में 63 लाख का फंड बनेगा; मुद्रा योजना में अब 20 लाख का लोन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम का ऐलान किया। प्राइवेट सेक्टर में एम्प्लॉयर्स के लिए NPS कॉन्ट्रीब्यूशन लिमिट एम्प्लॉई की बेसिक सैलरी के 10% से बढ़ाकर 14% भी कर दी है। इसके अलावा मुद्रा लोन की लिमिट 20 लाख हो गई है।

NPS वात्सल्य को बच्चों के बड़े होने पर उनकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी एन्श्योर करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कीम में माता-पिता बच्चों की ओर से निवेश कर सकते हैं। बालिग होने पर अकाउंट रेगुलर NPS में बदल जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. BMW CE 04 ई-स्कूटर लॉन्च, ये नेक्सॉन-EV से भी महंगा : कीमत ₹14.90 लाख, फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर की रेंज मिलेगी

BMW मोटर्राड इंडिया ने बुधवार को भारतीय बाजार में सुपर प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला और भारत का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर चलता है।

कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपए रखी है। इस कीमत के साथ ये भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन गया है। इस कीमत में टाटा की नेक्सॉन ईवी आ सकती है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. न्यू रिजीम में 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री : नीतीश को 58 हजार 900 करोड़, नायडू को 15 हजार करोड़; समझिए पूरा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में उन्होंने शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर फोकस करने की बात कही।

बजट में न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17 हजार 500 रुपए का फायदा हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. सेंसेक्स 280 अंक की गिरावट के साथ 80,148 पर बंद : निफ्टी भी 65 अंक गिरा, बजाज फिनसर्व टॉप लूजर रहा

बजट के अगले दिन, यानी बुधवार (24 जुलाई) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला। सेंसेक्स 280 अंक की गिरावट के साथ 80,148 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में 65 अंक की गिरावट रही है, ये 24,413 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 20 तेजी देखने को मिली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. SBI लाइफ को पहली तिमाही में ₹520 करोड़ का मुनाफा:सालाना आधार पर 36% बढ़ा, निवेश से आय ₹19,283; एक साल में 23.95% चढ़ा शेयर

इंश्योरेंस कंपनी SBI लाइफ ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 519.52 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। सालाना आधार पर इसमें 36.34% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q1FY24 में कंपनी ने 381.04 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम अप्रैल-जून 2023 के मुकाबले 15% बढ़कर 15,105 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले कंपनी की प्रीमियम से कमाई 13,104 करोड़ रुपए थी। वहीं, इन्वेस्टमेंट यानी निवेश से कमाई 32.27% बढ़कर 19,283.50 करोड़ रुपए रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस भारत में लॉन्च:इसमें माइल्ड हाइब्रिड के साथ 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, कीमत ₹72.9 लाख

BMW मोटर्राड इंडिया ने बुधवार को भारतीय बाजार में आठवीं जनरेशन BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस को भारत में लॉन्च कर दिया है। जर्मन कार मैन्युफैक्चर्र की ये प्रीमियम सेडान पहली राइट हैंड ड्राइव कार है और चीन के बाद भारत तीसरा कार मार्केट है, जहां इस कार की एंट्री हुई है।

वहीं, BMW 3 सीरीज और BMW 7 सीरीज के बाद कंपनी की ये लग्जरी सेडान भारत में तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस कार है। इसके एक्सटीरियर को नई स्टाइलिंग दी गई है और केबिन को भी अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट 530Li M स्पोर्ट में पेश किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *