20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आया Redmi का नया फोन, धाकड़ है बैटरी और रैम भी दमदार


शाओमी ने रेडमी K70 Ultra को लॉन्च कर दिया है. ये फोन अपनी सीरीज़ का सबसे पावरफुल फोन है. इस फोन में दमदार डायमेंसिटी 9300+ चिपसेट, 144Hz का OLED डिस्प्ले, 5500mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन को ब्लैक, स्नो, व्हाइट और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं फोन का सूप्रीम चैंपियन एडिशन ऑरेन्ज और ग्रीन कलर में पेश किया गया है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस.

शाओमी Redmi K70 Ultra में 144Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 3840Hz अल्ट्रा हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग तकनीक के साथ 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले है. ये HDR10+, Dolby Vision और इसके टॉप पर Xiaomi Shield Glass प्रोटेक्शन का भी सपोर्ट मिलता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ 4nm चिपसेट द्वारा इम्मोर्टलिस-G720 GPU से लैस है.

ये भी पढ़ें-24 हजार रुपये वाला स्‍मार्टफोन अब क‍ितने में म‍िलेगा? बजट के बाद क‍ितना सस्‍ता हुआ मोबाइल, जान लें नए दाम

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Redmi K70 Ultra आउट ऑफ द बॉक्स शाओमी  हाइपर OS पर चलता है. कैमरे के तौर पर रेडमी K70 Ultra में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए Redmi स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

पावर के लिए इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी भी मिलती है.शाओमी रेडमी K70 Ultra के साथ, आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर, IP68 रेटिंग और Wifi 7 भी मिलता है.

ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान

कितनी है फोन की कीमत?
Redmi K70 Ultra का सूप्रीम चैंपियन एडिशन 24जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत CNY 3,999 (46,000 रुपये) है. वहीं फोन के बेस मॉडल 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के लिए CNY 2,599 (29,900 रुपये), 12जीबी, 512जीबी स्टोरेज के लिए CNY 2,899 (33,000 रुपये) रखी गई है.

Tags: Mobile Phone



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *