‘लोहे’ जैसी टफ है बॉडी, फीचर्स भी एकदम तोड़ू, ₹24000 से कम दाम में कई खूबियों के भरा है ये नया फोन- infinix gt 20 pro launched in india under 25000 rupees know full specifications


इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया गेमिंग फोन GT 20 प्रो लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की सबसे खास बात इसका मीडियाटेक 8200 अल्ट्रा चिपसेट है. कहां जा रहा है 30,000 रुपये से कम दाम में आने वाला ये फोन भारत में पहले से मौजूद वनप्ल नॉर्ड CE4, पोको X6 प्रो और नथिंग फोन 2a से कड़ा मुकाबला होगा. इनफिनिक्स ने अपने अपने लेटेस्ट फोन के 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी है, वहीं इसके 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…

फीचर्स के तौर पर Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है और इसके डिस्प्ले को 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इनफिनिक्स का ये नया फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा चिपसेट पर काम करता है, जिसे सभी ग्राफिक्स काम को संभालने के लिए माली G610-MC6 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है. इनफिनिक्स ने नए फोन के लिए दो प्रमुख एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन साल के लिए सिक्योरिटी पैच देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

Infinix GT 20 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट SoC है, जिसमें 8GB और 12GB LPDDR5X रैम ऑप्शन मिलता हैं. इसमें एक डेडिकेटेड Pixelworks X5 Turbo गेमिंग चिप भी दी गई है. इस फोन में एक्स बूस्ट गेमिंग मोड शामिल है और ज़्यादातर गेम में 90fps तक डिलीवर करने का दावा किया गया है.

मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर Infinix GT 20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और डुअल 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 108-मेगापिक्सल सैमसंग HM6 सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में आरजीबी मिनी-एलईडी ऐरे और पीछे की तरफ C-आकार की रिंग के साथ एक मेचा डिज़ाइन है. इसका एलईडी इंटरफेस आठ कलर कम्बीनेशन और चार लाइट इफेक्ट देता है.

ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!

फोन में जेबीएल साउंड वाले डुअल स्पीकर मौजूद हैं. ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर है.पावर के लिए Infinix GT 20 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसका साइज़ 164.26 x 75.43 x 8.15mm और वजन 194 ग्राम है.

Infinix GT 20 Pro में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ओटीजी, ब्लूटूथ और वाई-फाई 802.11 शामिल हैं. इसमें लाइट सेंसर, ई-कंपास, जी-सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है.

Tags: Infinix, Mobile Phone



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *