- Hindi News
- National
- PM Narendra Modi Supreme Court Diamond Jubilee Update | Digi SCR New Website
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुप्रीम कोर्ट अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर पीएम ने टेक्नोलॉजी आधारित तीन नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुप्रीम कोर्ट के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन की शुरुआत की। वे कार्यक्रम में शामिल होने सुप्रीम कोर्ट के परिसर में पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (Digi-SCR), डिजिटल कोर्ट्स 2.0 और सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट को लॉन्च किया।
इस मौके पर देश के हाईकोर्ट्स के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज भी मौजूद रहे। इन प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कोर्ट में दोपहर 3:30 बजे सुप्रीम कोर्ट की सेरेमोनियल बेंच बैठेगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया इस बेंच की अगुआई करेंगे। इसमें सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में मौजूद CJI डीवाई चंद्रचूड और पीएम मोदी।
CJI बोले- हमने न्याय देने की अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है
इस मौके पर CJI डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना एक आदर्शवाद के साथ हुई थी कि कानूनों की व्याख्या संवैधानिक न्यायालय करेगा। इन कानूनों को ब्रिटिश सरकार के मूल्यों और सामाजिक वर्गीकरण के आधार पर नहीं बनाया जाएगा।
इससे यह विश्वास जागता है कि न्यायपालिका को अन्याय, तानाशाही और मनमुटावद के खिलाफ एक कवच के तौर पर काम करना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय निर्णय और न्याय का स्थान है। जितनी बड़ी संख्या में लोग हम तक आ पाते हैं, उससे पता चलता है कि हमने अपनी भूमिका कितनी अच्छी तरह निभाई है।
टेक्नोलॉजी आधारित तीन नए प्रोजेक्ट लॉन्च
1. डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिकॉर्ड्स: इनकी मदद से सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में नागरिकों को मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। Digi-SCR में 1950 से अब तक सुप्रीम कोर्ट के रिपोर्ट्स की 519 वॉल्यूम मिलेंगीं। इनमें 36,308 केस की पूरी जानकारी होगी। ये जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में बुकमार्क के साथ यूजर्स के लिए मौजूद होगी।
2. डिजिटल कोर्ट्स 2.0: ये एप्लीकेशन ई-कोर्ट्स प्रोजेक्ट के तहत नई पहल है। इसके तहत जिला न्यायालयों के जजों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में कोर्ट रिकॉर्ड मुहैया कराए जाएंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके रियल टाइम में स्पीच को टेक्स्ट में बदला जाएगा।
3. सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट: ये हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी। इस वेबसाइट को यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ री-डिजाइन किया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें…
फर्स्ट टाइम वोटर्स से बोले PM मोदी:आप पर विकास की जिम्मेदारी, बताएं BJP का मैनिफेस्टो कैसा हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे के मौके पर फर्स्ट टाइम वोटर्स को वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने युवाओं से कहा- आपको अगले 25 साल में अपना और देश का भविष्य तय करना है। स्थानीय, जिले, राज्य और केंद्र स्तर पर होने वाले चुनाव में आपकी जिम्मेदारी बड़ी होगी।
पीएम मोदी ने इस मौके पर युवाओं से अनुरोध किया कि वे माई भारत ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ें। पीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र कैसा होना चाहिए, इस बारे में आप लोग अपनी सोच और सुझाव नमो ऐप के जरिए मेरे साथ जरूर शेयर करें। पूरी खबर यहां पढ़ें…
एनुअल NCC पीएम रैली में 24 देशों के कैडेट्स:मोदी ने ली सलामी, बोले- गणतंत्र दिवस पर दुनिया को दिखाया हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे
PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एनुअल NCC पीएम रैली में परेड की सलामी ली। इस मौके पर संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस साल देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कल कर्तव्य पथ पर हमने देखा कि ये सेलिब्रेशन महिला केंद्रित था। हमने दुनिया को दिखाया कि भारत की बेटियां कितना अद्भुत काम कर रही हैं। हमने दिखा दिया कि भारत की बेटियां हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर रही हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…