Business News Update; Gold Price petrol diesel Today, ‌Wholesale inflation increased | थोक महंगाई दर बढ़कर 0.53% हुई: सोने के दाम में 361 रुपए की गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड का भाव ₹72,813 पर आया


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Gold Price Petrol Diesel Today, ‌Wholesale Inflation Increased

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। भारत की थोक महंगाई मार्च में बढ़कर 0.53% हो गई है। महंगाई का ये बीते 3 महीने का उच्चतम स्तर है। फरवरी में थोक महंगाई 0.20% और जनवरी में 0.27% रही थी।

शेयर बाजार में सोमवार (15 अप्रैल) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 845 अंक की गिरावट के साथ 73,399 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 246 अंक की गिरावट रही, ये 22,272 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण सोने-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। वहीं ईरान की ओर से इजराइल पर किए मिसाइल अटैक से टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज मंगलवार (16 अप्रैल) को गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • वीवो T3X 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. थोक महंगाई दर बढ़कर 0.53% हुई : 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची, ये खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ने का असर

भारत की थोक महंगाई मार्च में बढ़कर 0.53% हो गई है। महंगाई का ये बीते 3 महीने का उच्चतम स्तर है। फरवरी में थोक महंगाई 0.20% और जनवरी में 0.27% रही थी। थोक महंगाई में ये तेजी खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ने से आई है। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सोमवार (15 अप्रैल) को डेटा रिलीज कर इस बात की जानकारी दी।

एक साल पहले यानी मार्च 2023 की बात करें तो थोक महंगाई तब 1.34% रही थी। वहीं अप्रैल 2023 से लेकर अक्टूबर 2023 तक महंगाई निगेटिव जोन में रही थी। अप्रैल में महंगाई -0.92% तो अक्टूबर में -0.52% रही थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. इजराइल-ईरान टेंशन से सेंसेक्स 845 अंक गिरा : निफ्टी भी 246 अंक टूटा; मीडिया, बैंकिंग और IT शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट

शेयर बाजार में आज यानी 15 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 845 अंक की गिरावट के साथ 73,399 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 246 अंक की गिरावट रही, ये 22,272 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार पर ईरान-इजराइल टेंशन का असर देखने को मिला है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट रही और सिर्फ 3 में तेजी देखने को मिली। आज मीडिया, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. सोने के दाम में 361 रुपए की गिरावट : 10 ग्राम गोल्ड का भाव 72,813 रुपए पर आया, देखें जंगों के दौरान कैसी रही है सोने की चाल

दुनिया में अभी दो जगह जंग चल रही है। रुस-यूक्रेन के बीच और इजराइल-फिलिस्तीन के बीच। इन जंगों से बने जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण सोने-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। वहीं ईरान की ओर से इजराइल पर किए मिसाइल अटैक से टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है।

ऐसे में सेफ इन्वेस्टमेंट माने जाने वाले सोने-चांदी के दाम में आज भी बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन यह 361 रुपए गिरकर 72,813 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1,351 रुपए महंगा होकर पहली बार 73,174 रुपए का हो गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. ‘एलन मस्क भारत के समर्थक’ : प्रधानमंत्री मोदी बोले- निवेश किसी का भी हो, पसीना हमारे देश का होना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एलन मस्क भारत के समर्थक हैं। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में जब प्रधानमंत्री से टेस्ला के CEO एलन मस्क के भारत आने से जुड़ा सवाल किया गया। तब प्रधानमंत्री ने कहा- एलन मस्क का मोदी का समर्थक होना एक बात है, लेकिन मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं।

मैं भारत में इन्वेस्टमेंट चाहता हूं। पैसा किसी का भी हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए। उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवानों को रोजगार मिल सके।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹10 हजार सस्ता हुआ : ₹69,999 शुरुआती कीमत में 95km की रेंज; नो कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट पर फाइनेंस

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने लाइनअप में शामिल सबसे सस्ते मॉडल S1 X की पूरी रेंज के प्राइस अपडेट किए हैं। कंपनी ने इसकी कीमतों में 10 हजार रुपए तक की कटौती की है।

ओला S1 X रेंज में तीन बैटरी पैक- 2kWh, 3kWh और 4kWh के साथ अवेलेबल है। इसकी कीमत 2kWh बैटरी पैक के साथ अब 69,999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके 4kWh बैटरी पैक वाले टॉप वैरिएंट में 99,999 रुपए तक जाती है। पहले इसकी कीमत 79,999 से 1,09,999 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. टेस्ला के लिए सेमीकंडक्टर चिप बनाएगी टाटा : कंपनियों के बीच डील, भारत में इस महीने कार मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान कर सकती है टेस्ला

अब टेस्ला की सभी कारों के लिए सेमीकंडक्टर चिप टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बनाएगी। अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर टेस्ला ने इसके लिए टाटा के साथ स्ट्रैटेजिक डील साइन किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स टेस्ला के ग्लोबल सप्लाई के लिए चिप मैन्युफैक्चर करेगी।

यह डील ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत आने वाले हैं। मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मस्क 22 से 27 अप्रैल के बीच भारत आ सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टॉप वैरिएंट GX(O) लॉन्च : MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1kmpl का माइलेज, शुरुआती कीमत ₹20.99 लाख

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (15 अप्रैल) अपनी पॉपुलर हाईब्रिड कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का नया टॉप वैरिएंट GX(O) लॉन्च किया है। मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) का ये वैरिएंट सिर्फ पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आएगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.99 लाख रुपए रखी गई है।

इनोवा हाईक्रॉस के इस नए वैरिएंट को GX के ऊपर पोजिशन किया गया है। यह GX वैरिएंट से 1 लाख रुपए महंगा और ज्यादा फीचर लोडेड है। इसे 7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ आती है, जिससे 21.1kmpl का माइलेज मिलता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8. रियलमी P सीरीज ₹15,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च : स्मार्टफोन में 50MP सोनी LYT OIS कैमरा, 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा

चायनीज टेक कंपनी रियलमी ने मीड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में ‘रियलमी P’ सीरीज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- ‘रियलमी P1 5G’ और ‘रियलमी P1 प्रो’ को केवल भारतीय कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया है।

रियलमी P1 प्रो में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर, 50MP सोनी LYT OIS कैमरा और 6.7 इंच का फुल HD कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, रियलमी P1 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और 50MP का कैमरा कंपनी ने दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- फोनिक्स रेड और पैरोट ब्लू में लॉन्च किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *