AI से लेकर IoT तक..साल 2024 में इन टेक ट्रेंड का रहेगा जलवा, ऑनलाइन शॉपिंग भी नहीं है पीछे


हाल ही में लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 (CES) खत्म हुआ है. इस इलेक्ट्रॉनिक्स शो में भविष्य की काफी झलकियां दिखाई गई. हमारा भविष्य कैसा होने वाला है इसकी झलक CES 2024 में देखने को मिली. पिछले तीन साल से टेक इंडस्ट्री में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं.

दुनिया इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), वर्चुअल रियलिटी (VR), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) जैसी चीजों को हमनें काफी तेजी से बढ़ते देखा है. अब एक कदम और आगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का दौर आ चुका है. AI की वजह तेजी से दुनिया बदल रही है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि आने वाले समय में AI का ही बोलबाला रहेगा. लेकिन, इसके अलावा भी कई टेक्नोलॉजी दुनिया पर राज करेगी.

CES 2024 में दिखाया गया कौन से टेक ट्रेंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लैंडस्कैप को शेप देंगे. इसको लेकर ऐमेजॉन इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल कंप्यूटिंग के डायरेक्टर निशांत सरदाना ने विस्तार से बताया.

ऑनलाइन शॉपिंग का छोटे शहरों में बढ़ता क्रेज

ऑनलाइन शॉपिंग अब केवल बड़ों शहरों तक सिमट के नहीं रह गई है. टियर-1 से लेकर टियर-4 तक ऑनलाइन शॉपिंग को काफी पसंद की जा रही है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है. खरीदने की क्षमता बढ़ने के अलावा फाइनेंशियल टूल्स जैसे ईजी पेमेंट औक कैशबैक स्कीम की वजह से भी इस क्षेत्र में काफी डिमांड बढ़ी है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIMA) के एक हालिया सर्वे के अनुसार खरीदने की प्रीफरेंस में काफी शिफ्ट देखने को मिला है. टियर-2 और टियर-4 के शहरों में टियर-1 शहर की तुलना में 77 परसेंट ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बढ़ी है. ऑफर और दूसरे स्कीम की वजह से भी कस्टमर्स के लिए नए प्रोडक्ट को खरीदना काफी आसान हो गया है.

कोरोना के समय ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बढ़ी थी. लेकिन, लोग अब इसके साथ कंफर्टेबल हो गए हैं. यानी वो ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर ना केवल ब्राउज कर रहे हैं बल्कि लेटेस्ट गैजेट्स भी खरीद रहे हैं.

AI का बढ़ता क्रेज

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI साल 2024 में काफी चीजों को प्रभावित करेगा. अब केवल स्मार्ट डिवाइस तक ही AI सीमित नहीं है, अब AI-इनेबल्ड ऑडियो प्रोडक्ट्स भी आ रहे हैं. ऑडियो फील्ड में AI का इस्तेमाल इसका एक्सपीरियंस काफी बढ़ा देता है. यह ऑटोमैटिकली साउंड क्वालिटी को एडजस्ट कर लेता है और एंबिएंट नॉइज लेवल को एनालाइज कर लेता है. यानी यह साल AI का बोलबाला रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:- फालतू के मैसेज से छुटकारा पाने के लिए बस एक Setting है काफी, एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए अलग तरीका

द इंटरनेट ऑफ थिंग्स

इंटरनेट से कनेक्टेड डिवाइस क्रांति के लिए तैयार है. IoT टेक्वनोलॉजी के एडवांसमेंट से हर दिन डिवाइस स्मार्ट बन रहे हैं. घर के डिवाइस को रिमोटली ऐप्स या वेयरेबल्स डिवाइस से एक्से स किया जा सकता है. मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन बढ़ने से ज्यादा प्रोडक्ट्स कनेक्ट हो रहे हैं. इस वजह से एक ही ब्रांड के प्रोडक्ट्स होने की जरुरत भी खत्म हो गई है.

हाई-एंड हो रही गेमिंग

Mordor Intelligence की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में गेमिंग इंडस्ट्री 3.49 बिलियन डॉलर की हो जाएगी. बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग ट्रांजिशन की वजह से यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. डेडिकेटेड गेमिंग डिवाइस की वजह से गेम प्ले एक्सपीरियंस भी काफी बढ़ रहा है. इसके लिए अब 240Hz या ज्यादा रिफ्रेश रेट वाले गेमिंग डिस्प्ले भी आ रहे हैं. जिसे लोग आसानी से कई बाइंग ऑप्शन के साथ खरीद भी सकते हैं.

वेयरेबल्स

वेयरेबल्स अब केवल फैशन एक्सेसरी तक सिमित नहीं रह गए हैं. स्मार्टवॉच की एवरेज सेलिंग कीमत कम होने की वजह से इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. काउंटरप्वाइंट इंटेलीजेंस रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टवॉच की डिमांड Q3 2023 में 21 परसेंट तक पहुंच गई क्योंकि इसकी एवरेज सेलिंग कीमत में 41 परसेंट की गिरावट आई थी. इससे हेल्थ आउटकम को ट्रैक करके उसे इम्प्रूव किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- रियलमी के फोन पर ऑफर्स की भरमार, मिलता है LCD डिस्प्ले और सुपरफास्ट चार्जिंग वाली बैटरी

Tags: Amazon, Online Shopping



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *