नई दिल्ली. आजकल बाजार में काफी सारे पोर्टेबल गैजेट्स मिल जाते हैं. अगर आप बाहर घूमने जा रहे हैं तो ऐसे गैजेट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं. ऐसे में हम आपको यहां 5 ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पास रहेंगे तो आपके बेहद काम आएंगे. चाहें फोन को चार्ज करना हो या सेहत का ध्यान रखना हो. ये गैजेट्स टूर और ट्रैवल के समय आपके इमरजेंसी में भी बेहद काम आएंगे. आइए देखते हैं लिस्ट.
पोर्टेबल ब्लड प्रेशर मॉनिटर
जिन लोगों को अपना ब्लड प्रेशर मॉनिटर करना जरूरी होता है. उनके लिए आजकल पोर्टेबल ब्लड प्रेशर मॉनिटर मिल जाते हैं. इन्हें ट्रैवल के टाइम अपने साथ रखना एक तरह से जरूरी होता है. इसे कैरी करना काफी आसान होता है. Dr. Morepen Bp02 Automatic ब्लड प्रेशर मॉनिटर को आप अभी अमेजन से 1,099 रुपये में खरीद भी सकते हैं.
यूनिवर्सल एडाप्टर
अगर आप अक्सर विदेश यात्रा करते हैं तो यूनिवर्सल एडाप्टर आपके बेहद काम का गैजेट है. क्योंकि, इसमें USA, EU, UK और AUS जैसे सभी प्लग के लिए कन्वर्टर मिलता है. आप rts High Speed 25W Dual USB को अमेजन से 581 रुपये में अभी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सस्ते-महंगे फोन पर भारी पड़ेगा रेडमी नोट 13R Pro का हमशक्ल मोबाइल! कीमत और फीचर्स लीक
ट्रैकिंग डिवाइस
ये टूर और ट्रैवल में आपको किसी भी चीज या लगेज को खो जाने या मिस प्लेस हो जाने पर ढूंढने में मदद करेगा. इसे केवल लगेज के अंदर रखना देना होगा. आप Apple के पॉपुलर AirTag को 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
3-in-1 फोल्डेबल चार्जर
जब आप बाहर कहीं घूमने जाते हैं तब समय कम होता है. लेकिन, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और फोन सभी को एक साथ चार्ज भी करना होता है. ऐसे में 3-इन-1 फोल्डेबल चार्जर आपकी काफी मदद कर सकता है. क्योंकि, इसके जरिए एक ही समय पर तीनों डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है. इन्हें कैरी करना भी आसान होता है. आप Honeywell Zest Wireless 3-in-1 फोल्डेबल चार्जर को अमेजन से अभी 3,099 रुपये में खरीद सकते हैं.
पावर बैंक
किसी भी सफर के दौरान सबसे काम का गैजेट का पावर बैंक ही है. क्योंकि, इसके जरिए फोन, वॉच, ईयरबड्स जैसे किसी भी डिवाइस को यात्रा करते हुए भी चार्ज किया जा सकता है. साथ ही USB बेस्ड किसी दूसरे डिवाइस को ऑन भी रखा जा सकता है. जैसे पोर्टेबल फैन या USB बेस्ड लाइट्स को ऑन रखा जा सकता है. आप अभी Ambrane 20000mAh कैपेसिटी वाले पावर बैंक को अमेजन से 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं.
.
Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 11:17 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link