- Hindi News
- Business
- Bharat Highways InvIT IPO, Platinum Industries IPO, Exicom Tele Systems IPO
मुंबई30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट इनविट (भारत हाईवेज इनविट) का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO रिटेल निवेशकों के लिए आज यानी 28 फरवरी से ओपन होगा। इसके लिए 1 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 6 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
भारत हाईवेज इनविट इस IPO के जरिए ₹2,500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 25 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।
मैक्सिमम 1950 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
भारत हाईवेज InvIT लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹98-₹100 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹100 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1950 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹195,000 खर्च करने होंगे।
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज और एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के IPO का आज दूसरा दिन
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड में आज निवेश का दूसरा दिन है। पहले दिन प्लैटिनम इंडस्ट्रीज 8.19 गुना और एक्सिकॉम 11.23 गुना सब्सक्राइब हुआ। दोनों IPO के लिए रिटेल इनवेस्टर्स 29 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे और 5 मार्च को दोनों कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगी।
₹235.32 करोड़ जुटाना चाहती है प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹235.32 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 13,761,225 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹162-₹171 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 87 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं।
यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹171 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,877 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1131 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,401 खर्च करने होंगे।
ग्रे मार्केट में प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का प्रीमियम 57.31%
ग्रे मार्केट में प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का प्रीमियम 57.31% यानी ₹98 प्रति शेयर पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹171 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹269 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।
₹429 करोड़ जुटाना चाहती है एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹429 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹329 करोड़ के 23,169,014 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹100 करोड़ के 7,042,200 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे।
मैक्सिमम 1400 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹135-₹142 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 100 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹142 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,200 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1400 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹198,800 खर्च करने होंगे।
ग्रे मार्केट में एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का प्रीमियम 126.76%
ग्रे मार्केट मेंएक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का प्रीमियम 126.76% यानी ₹180 प्रति शेयर पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹142 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹322 पर हो सकती है। हालांकि यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link