नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक पल्सर NS की पूरी रेंज को अपडेट कर दिया है। इसमें कंपनी ने इंडियन मार्केट में NS200, NS160 और NS125 के 2024 मॉडल लॉन्च किए हैं। बजाज ने बाइकों में कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ टेक्नीकल अपग्रेड किए हैं। बाइकों में अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क्स और डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
इंडियन मार्केट में NS160 का मुकाबला सेगमेंट की TVS अपाचे RTR 160 4V, हीरो एक्सट्रीम 160R और होंडा एक्सब्लैड 160 जैसी बाइकों से होगा। वहीं, NS200 अपने सेगमेंट में TVS अपाचे RTR 200 4V और KTM ड्यूक 200 जैसी बाइकों को टक्कर देगी। NS125 का मुकाबला सेगमेंट की होंडा SP125, हीरो ग्लैमर एक्सटेक और TVS रेडर जैसी बाइकों से है।
अपडेट के बाद महंगी हुई बाइकें
कंपनी ने तीनों बाइकों के इंजन को मार्च-2023 में BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। इसके बाद अब इसमें एडवांस्ड फीचर जोड़े गए हैं। इन नए ऐड-ऑन की वजह से बाइक अपने मौजूदा मॉडलों की तुलना में लगभग 9000 रुपए तक महंगी हो गई हैं।
2024 बजाज पल्सर NS125, NS160, NS200: प्राइस
मॉडल | नई कीमत | पुरानी कीमत |
पल्सर NS125 | ₹99,571 | ₹94,138 |
पल्सर NS160 | ₹1.45 लाख | ₹1.36 लाख |
पल्सर NS200 | ₹1.54 लाख | ₹1.49 लाख |
सभी प्राइस एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। |
बाइकों में नया लाइटिंग सेटअप
बाइकों में सबसे बड़ा बदलाव नया LED हेडलाइट सेटअप है, जिसमें इंटीग्रेटेड ट्विन थंडरबोल्ट-शेप वाली DRL दी गई है। LED टर्न सिग्नल बाइक के रिफ्रेश लाइटिंग पैकेज को पूरा करते हैं। इससे अब नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक और भी ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है।
पल्सर NS160 और NS200 में सेमी-डिजिटल कंसोल की जगह एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। यह डिजिटल डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और एक्सेस टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस है। डिजिटल क्लस्टर पर स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गॉज, क्लॉक, और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी बेसिक जानकारी दिखाई देती है।
इसके अलावा, यह इनकमिंग कॉल और SMS अलर्ट, फोन की बैटरी प्रतिशत और सिग्नल लेवल भी दिखाता है। नए डिजिटल कंसोल से नेविगेट करने के लिए बाईं ओर के स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है। हालांकि, बजाज पल्सर NS125 के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर नहीं मिलेगा।
बजाज पल्सर NS रेंज : इंजन और पावर
कंपनी ने बाइकों में मैकेनिकल कोई बदलाव नहीं किया है। नई बजाज पल्सर NS200 में पहले की तरह ही 199.5CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, 4-वॉल्व FI DTS-i इंजन दिया गया है, जो 24.5 PS की पावर और 18.74 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
वहीं, पल्सर NS160 में 160.3CC का सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन मिलता है, जो 17.2 PS की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
पल्सर NS125 में 124.45CC का सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन मिलता है, जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link