- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Resignation Of Paytm Bank Chairman Vijay Shekhar
नई दिल्ली37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर पेटीएम से जुड़ी रही। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के बोर्ड से रिजाइन कर दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट में ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार (27 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. पेटीएम बैंक के चेयरमैन विजय शेखर का इस्तीफा: नया बोर्ड बनाया गया, इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन भी शामिल
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने सोमवार (26 फरवरी) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के बोर्ड से रिजाइन कर दिया है। वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे। उनके इस्तीफे के बाद बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू करेगा। पेटीएम ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बोर्ड के मेंबर होंगे। इसके अलावा रिटायर्ड IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड IAS रजनी सेखरी सिब्बल भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में शामिल होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया: 3000 से अधिक एक्जीबिटर्स शामिल, अलग-अलग राज्यों में बनेंगे 7 PM मित्र पार्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी को देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट में ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जिस तरह से करघा धागों को एक साथ जोड़ता है, यह कार्यक्रम भारत और दुनिया के धागों को जोड़ रहा है।’
आज 100 से अधिक देशों के 3000 से अधिक एक्जीबिटर्स, 3,000 बायर्स और 40,000 ट्रेड विजिटर्स इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक साथ आए हैं। यह कार्यक्रम टेक्सटाइल इकोसिस्टम के मेंबर्स को आपस में मिलाने और अपने विचार शेयर करने का एक मंच बन गया है। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने एग्जीबिशन देखा और एक्जीबिटर्स के साथ बातचीत की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ को आया था स्ट्रोक: बोले- चेहरा बिगड़ गया था, पढ़ लिख नहीं पा रहा था; जो फिट है उसके साथ ऐसा कैसे हो सकता है
जेरोधा के फाउंडर, नितिन कामथ को 6 हफ्ते पहले और माइल्ड स्ट्रोक आया था। सोशल मीडिया पर सोमवार को उन्होंने इसकी जानकारी दी। स्ट्रोक के कारण उनका चेहरा बिगड़ गया था और वह पढ़-लिख नहीं पा रहे थे। पूरी तरह ठीक होने में उन्हें 3-6 महीने लगेंगे।
नितिन कामथ ने कहा- ‘लगभग 6 हफ्ते पहले, मुझे अचानक माइल्ड स्ट्रोक आया। पिताजी का निधन, खराब नींद, थकावट, डिहाइड्रेशन, और अधिक काम करना – इनमें से कोई भी संभावित कारण हो सकता है।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. टाटा ग्रुप अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट का IPO लाएगी: ₹8 हजार करोड़ से ₹16 हजार करोड़ जुटाने का प्लान, EV मार्केट में TPEML की 73% हिस्सेदारी
टाटा ग्रुप अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEM) का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने की तैयारी कर रहा है। अगले 12 से 18 महीनों में कंपनी IPO की पेशकस कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप इसके जरिए 1-2 बिलियन डॉलर (₹8 हजार करोड़ से ₹16 हजार करोड़ से ज्यादा) जुटाने का प्लान बना रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। 3 महीने पहले ग्रुप की अन्य कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का IPO आया था, जिसके जरिए कंपनी ने 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर ₹3000 करोड़ खर्च करेगा अडाणी ग्रुप: 500 एकड़ में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा प्लांट, यहां एम्यूनिशन और मिसाइल बनेगी
अडाणी ग्रुप ने सोमवार 26 फरवरी को एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनिशन और मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का ऐलान किया है। ग्रुप की कंपनी अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस इसके लिए करीब 3000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
यह मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट उत्तर प्रदेश के कानपुर में करीब 500 एकड़ में बनेगा। यहां आर्म्ड फोर्सेस, पैरामिलीट्री फोर्सेस और पुलिस के लिए एम्यूनिशन यानी गोला-बारूद बनाई जाएगी। इससे करीब 4000 लोगों को जॉब भी मिलेगा। कंपनी इस प्लांट में मानव रहित सेक्शन, काउंटर ड्रोन, खुफिया, निगरानी और रेकी टेक्नोलॉजी एवं साइबर रक्षा क्षेत्र में विकास पर काम करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को प्राइवेसी के लिए बताया चिंताजनक: बोले- अकाउंट बनाने का मतलब अपने कंप्यूटर का एक्सेस उसके AI को देना
अमेरिकी बिजनेसमैन और टेस्ला के ओनर एलन मस्क ने पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप में बेसिक फंक्शनैलिटी के लिए भी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के जरूरत की आलोचना की है। मस्क ने इसे प्राइवेसी के लिए चिंताजनक और गड़बड़ बताया है।
मस्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, ‘मैंने एक नया PC लैपटॉप खरीदा है और यह माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाए बिना यूज करने के लिए परमिशन नहीं दे रहा है। इसका मतलब है कि मैं अपने कंप्यूटर में उसके AI को एक्सेस दे दूं।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7. अडाणी ग्रुप जल्द ही कैब सर्विस देगा: उबर के साथ पार्टनरशिप पर काम कर रहे गौतम अडाणी, इलेक्ट्रिक कारें भी चलेंगी
मार्केट वैल्यू के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस हाउस अडाणी ग्रुप टैक्सी सर्विस देने वाली उबर टेक्नोलॉजीज के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर काम कर रहा है। अडाणी ग्रुप यह पार्टनरशिप उबर टेक्नोलॉजीज के राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर ऐप पर अपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारों को पेश करने के लिए और ग्रुप के सुपर ऐप अडाणी वन को मजबूत बनाने के लिए कर रहा है।
पार्टनरशिप में उबर की सर्विसेज को अडाणी वन ऐप के तहत भी लाने का प्लान है। अडाणी वन को 2022 में लॉन्च किया गया था। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उबर के CEO दारा खोसरोशाही की 24 फरवरी को मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में दोनों कंपनियों के बीच पार्टनरशिप को लेकर चर्चा हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8. वीवो V30 स्मार्टफोन सीरीज 7 मार्च को लॉन्च होगी: इसमें 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस 33,990 रुपए
चाइनीज टेक कंपनी वीवो 7 मार्च को भारत में वीवो V30 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन वीवो V30 और वीवो V30 प्रो लॉन्च होंगे। वीवो ने लॉन्च की जानकारी अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।
स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वीवो V30 और वीवो V30 प्रो तीन कलर ऑप्शन अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पिकॉक ग्रीन में भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी। यहां इसकी शुरुआती कीमत 33,990 रुपए हो सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link