iPhone 12 refurbished available under Rs 30000 on ControlZ Check details – News18 हिंदी


नई दिल्ली. प्री-ओन्ड स्मार्टफोन सेलिंग प्लेटफॉर्म ControlZ ने अपनी वेबसाइट पर रिन्यूड iPhone 12 को शामिल किया है. कंपनी ने कहा है कि इस मॉडल से प्लेटफॉर्म पर 5G iPhone की एंट्री हुई है. प्लेटफॉर्म ने कहा है कि ग्राहक iPhone 12 को दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके 64GB वेरिएंट की बिक्री 32,999 रुपये में और 128GB वेरिएंट की बिक्री 36,499 रुपये में की जा रही है.

कंपनी द्वारा 29 फरवरी तक Mobikwik के जरिए 10 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है. इस कैशबैक के बाद iPhone 12 को 29,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. साथ ही 18 महीने की वारंटी और सभी डिवाइसेज पर 100 प्रतिशत बैटरी हेल्थ भी ऑफर किया जा रहा है. ग्राहकों को के पास वाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन्स भी खरीदने के लिए होंगे. सभी iPhone 12 यूनिट्स लेटेस्ट iOS 17 पर चल रहे हैं. कंपनी बॉक्स पैकेज में एडाप्टर और चार्जिंग केबल भी दे रही है. ControlZ ने दावा किया है कि उनकी टीम क्वालिटी और परफॉर्मेंस की गारंटी के लिए हर डिवाइस को बेहतर तरीके से टेस्ट करती है.

ये भी पढ़ें: पावर बैंक जैसी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया टैबलेट, 12.4-इंच डिस्प्ले के साथ है सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी

iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 2532×1170 पिक्सल रेजोल्यूशन और HDR सपोर्ट के साथ 6.1-इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A14 Bionic प्रोसेसर, 64GB/128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन्, IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, 12MP के दो रियर कैमरे और 12MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

क्या इसे अभी खरीदना होगा सही?
iPhone 12 को साल 2020 में लॉन्च किया गया था. यानी ये फोन लगभग अब चार साल पुराना होगा गया है. iPhone 12 के बाद से ऐपल ने तीन नई सीरीज को लॉन्च कर लिया है और कुछ महीने बाद iPhone 16 भी आ जाएगा. वैसे ये फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है. फिर भी 2024 में इसे खरीदना शायद समझदारी न हो. लेकिन, आप अगर बजट में iPhone चलाने का चाह रखते हैं तो इसमें पैसे लगा सकते हैं. क्योंकि, 5G होने के साथ इसमें कुछ iOS अपडेट्स भी मिलेंगे ही.

आप चाहें तो 30,000 रुपये की रेंज में Redmi Note 13 Pro+, Realme 12 Pro+, OnePlus Nord 3 और iQOO Neo 7 Pro जैसे एंड्रॉयड अल्टरनेटिव्स की तरफ भी जा सकते हैं.

Tags: Apple, IPHONE 12, Tech news



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *