Xiaomi 14 Ultra with Snapdragon 8 Gen 3 Soc Launched in China Price Features – News18 हिंदी


नई दिल्ली. Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है. ये एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है, जिसमें Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस दिया गया है. पुराने मॉडल की तुलना में 136 प्रतिशत ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा और Xiaomi 14 Pro की तरह सेम वेरिएबल अपर्चर ऑफर करेगा.

Xiaomi 14 Ultra की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये) रखी गई है. वहीं, इसके टॉप 16GB + 1TB टाइटेनियम वेरिएंट की कीमत CNY 8,799 (लगभग 1,03,250 रुपये) तय की गई है. फोन को ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 25 फरवरी को की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बस कुछ दिन और रगड़ लें पुराना फोन, मार्च में दस्तक देने वाले हैं ये धांसू मॉडल्स, बजट में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.73-इंच क्वॉड HD (3200 × 1440 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और Adreno 750 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.

ये फोन एंड्रॉयज 14 बेस्ड HyperOS पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में Leica ट्यून्ड क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 1-इंच सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है. साथ ही इसमें 3.2x ऑप्टिकल जूम और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ दो और 50MP के कैमरे दिए गए हैं. इसके अलावा 50MP का एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिलता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है.

इसकी बैटरी 5,300mAh की है और यहां 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये फोन IP68 रेटेड है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Xiaomi



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *