google changing bard name to gemini report says ai advance support more language big competition chatgpt-ChatGPT को ‘नानी’ याद दिला देगा गूगल का एडवांस AI, आप सोच भी नहीं सकते कर देगा इतने सारे काम


गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल में कुछ बड़े बदलाव करने की प्लानिंग कर रहा है. पता चला है कि कंपनी बार्ड का नाम बदलकर जेमिनी करने वाली है. एंड्रॉयड ऐप डेवलपर डायलन रूसेल ने स्पष्ट रूप से एक कंपनी चेंज-लॉग लीक किया है जिसमें कहा गया है कि ‘बार्ड अब जेमिनी है’, जो OpenAI के जीपीटी -4 को टक्कर करने वाला नया मॉडल है. चेंज-लॉग में लिखा है, ‘बार्ड अब जेमिनी है.  जेमिनी गूगल AI तक डायरेक्ट एक्सेस पाने का सबसे अच्छा तरीका है. वे सभी सहयोगी क्षमताएं जिन्हें आप जानते हैं और पसंद करते हैं, अभी भी मौजूद हैं और जेमिनी समय के साथ बेहतर होता जाएगा.’

हालांकि, कंपनी ने बार्ड का नाम बदलकर जेमिनी करने पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लॉग में कहा गया है कि गूगल जेमिनी के साथ वॉयस चैट की शुरुआत करेगा, साथ ही ‘जेमिनी एडवांस्ड’ के साथ एक नया ‘अल्ट्रा 1.0’ मॉडल भी लॉन्च करेगा, जो एक पेड प्लान है और यह चैटजीपीटी प्लस जैसी फाइल अपलोडिंग फीचर्स प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Setting में थोड़ा सा बदलाव करेंगे तो पूरा दिन चलती रहेगी बैटरी, चार्जर साथ रखने का झमेला ही खत्म

गूगल डॉक्यूमेंट्स में लिखा है, ‘जेमिनी एडवांस्ड आपको हमारे सबसे सक्षम एएल मॉडल, अल्ट्रा 1.0 तक एक्सेस प्रदान करता है. हमारे अल्ट्रा 1.0 मॉडल के साथ, जेमिनी एडवांस्ड कोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, इंस्ट्रक्शन और क्रिएटिव कोलैबोरेशन जैसे मुश्किल काम में कहीं ज़्यादा सक्षम है.’

मिलेगी बेहतर कोडिंग सुविधाएं
जेमिनी एडवांस्ड आने वाले महीनों में नए और एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ विस्तार करना जारी रखेगा, जिसमें विस्तारित मल्टी-मॉडल क्षमताएं, यहां तक ​​कि बेहतर कोडिंग फीचर्स, साथ ही फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, डेटा और अधिक अपलोड करने और गहराई से एनालिस्ट करने की क्षमता शामिल है.

ये भी पढ़ें- भर गई है फोन की स्टोरेज तो तुरंत कर लें ये बदलाव, चुटकियों में होगा काम, फास्ट चलेगा मोबाइल!

जेमिनी एडवांस्ड पेड प्लान है जो 150 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है. जेमिनी ऐप जल्द ही आ रहा है, जिसकी शुरुआत अंग्रेजी से होगी. गूगल, जिसने पिछले दिसंबर में जेमिनी प्रो को अपने एआई चैटबॉट बार्ड में अंग्रेजी में लाया था, अब इसे नौ भारतीय भाषाओं सहित 40 से ज्यादा भाषाओं में 230 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध कराया है. नौ भारतीय भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और उर्दू शामिल हैं.

Tags: Google, Tech news



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *