नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव करती रहती है. अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक उपयोगी फीचर लाने जा रहा है. वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नया फीचर विकसित कर रहा है जो यूजर्स को आईओएस (iOS) पर अधिक सुविधाजनक कॉल प्लेसमेंट के लिए फेवरेट कॉन्टैक्ट (Favourite Contacts) का चयन करने की अनुमति देगा.
वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो (WABetaInfo) द्वारा देखा गया यह फीचर कॉल टैब के टॉप पर दिखाई देगा. ऐसे में फोन कॉल केवल एक टैप से की जा सकेगी. इसका मकसद कॉल टैब से सीधे फेवरेट कॉन्टैक्ट को कॉल करने के लिए एक क्विक और सहज शॉर्टकट प्रदान करके ओवरऑल एक्सेसबिलिटी में सुधार करना है.
WhatsApp news of the week: quick access to calls with favorite contacts shortcut!
This weekly summary can help you catch up on our 7 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop!https://t.co/lSIDvkbnjM pic.twitter.com/ab7uATycaf
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 4, 2024
फेवरेट कॉन्टैक्ट को तुरंत कनेक्ट होगी कॉल
रिपोर्ट में कहा गया है, “कुछ कॉन्टैक्ट को फेवरेट के रूप में चुनकर यूजर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ये संपर्क उनके कॉलिंग इंटरफेस में सबसे आगे आसानी से उपलब्ध हैं.” रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस फीचर को तैयार किया जा रहा है और यह ऐप के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगी.
WhatsApp पर मिलेगा Passkey फीचर
मेटा ने पिछले साल एंड्रॉयड वॉट्सऐप यूजर्स के लिए पासकी सर्विस पेश किया था. लेकिन जल्द ही आईफोन यूजर्स को भी ऐप में पासकी सेट करने का ऑप्शन मिलेगा. डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक, वॉट्सऐप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आईओएस ऐप पर पासकी फीचर पर काम कर रहा है और यह आने वाले अपडेट में उपलब्ध कराया जाएगा.
.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp update
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 06:31 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link