Debt mutual funds offer low risk and stable returns। Government Bonds, Corporate Bonds, Treasury Bills | डेट म्यूचुअल फंड ने सालभर में 11.58% तक रिटर्न दिया: ये कम रिस्क के साथ स्टेबल रिटर्न के लिए बेहतर ऑप्शन; बॉन्ड-ट्रेजरी बिल में निवेश होता है पैसा


  • Hindi News
  • Business
  • Debt Mutual Funds Offer Low Risk And Stable Returns। Government Bonds, Corporate Bonds, Treasury Bills

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आप अपने निवेश पर कम रिस्क के साथ स्टेबल रिटर्न चाहते हैं तो इसके लिए लॉन्ग ड्यूरेशन वाले डेट म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। डेट म्यूचुअल फंड ऐसा फंड है, जिसमें निवेशकों का पैसा सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड, ट्रेजरी बिल और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट जैसी सुरक्षित जगहों पर निवेश किया जाता है।

इसे आम तौर पर कम रिस्क वाले निवेश का ऑप्शन माना जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य निवेशकों के पैसे को सुरक्षित रखना और उस पर थोड़ा स्थिर रिटर्न देना होता है। पिछले 1 साल में लॉन्ग ड्यूरेशन वाले डेट म्यूचुअल फंड ने 11.58% तक का रिटर्न दिया है। आइए सबसे पहले पिछले एक साल में इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड के बारे में जानते हैं।

बेंचमार्क क्या है?

बेंचमार्क आम तौर पर भारतीय शेयर बाजार के BSE सेंसेक्स और निफ्टी जैसे मार्केट सूचकांक होते हैं, जिसके साथ म्यूचुअल फंड के रिटर्न को कंपेयर किया जाता है।

इसको एक एग्जांपल से समझते हैं…. अगर आपके किसी खास म्यूचुअल फंड ने किसी खास समय के दौरान 59% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस दौरान उसके बेंचमार्क ने 70% रिटर्न दिया है तो इससे यह पता चलता है कि उस फंड ने बेंचमार्क की तुलना में कम रिटर्न दिया है। बेंचमार्क की तुलना में जो म्यूचुअल फंड जितना ज्यादा रिटर्न देता है उसका परफॉर्मेंस उतना बेहतर माना जाता है।

डेट म्यूचुअल फंड में भी SIP के जरिए कर सकते हैं निवेश

इक्विटी म्यूचुअल फंड की तरह डेट म्यूचुअल फंड में भी SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं, जो लंबे समय में ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। SIP में आप छोटे अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए आसान है, जिनके पास एकमुश्त बड़ा निवेश करने के लिए पैसा नहीं है।

SIP आपको अपनी मंथली इनकम से थोड़ा-थोड़ा निवेश करने की सुविधा देता है, जिससे आपके बड़े खर्च प्रभावित नहीं होते हैं। इसके साथ ही डेट म्यूचुअल फंड में SIP करते समय आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं होती कि शेयर मार्केट ऊपर है या नीचे।

यह भी पढ़ें…

इस हफ्ते सोना ₹1,059 बढ़कर ₹76,436 पर पहुंचा, चांदी ₹2,698 महंगी होकर ₹87,831 प्रति किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 20 दिसंबर को सोना 75,377 रुपए पर था, जो अब (28 दिसंबर) को 76,436 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,059 रुपए बढ़ी है।

चांदी की कीमत पिछले शनिवार को 85,133 रुपए थी, जो अब 87,831 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 2,698 रुपए बढ़ी है। वहीं 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़े…

म्यूचुअल फंड एक स्कैम, इसमें इन्वेस्टमेंट बबल बन रहा: राधिका गुप्ता बोलीं – ऐसा कहने वाले बहुत ही गैरजिम्मेदार लोग, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा करते हैं कि म्यूचुअल फंड एक स्कैम है और इसमें एक इन्वेस्टमेंट बबल बन रहा है।

इस पर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO राधिका गुप्ता कहती हैं कि ऐसा कहने वाले बहुत ही गैरजिम्मेदार लोग हैं, जो एक रेगुलेटेड इंडस्ट्री पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं। पूरी खबर पढ़े

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *