नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BSNL के 19,000 एम्प्लॉइज की नौकरी जाने की खबर कल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। टेलीकॉम डिपार्टमेंट सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL में दूसरी वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) लागू करने की योजना बना रही है। इसके लिए डिपार्टमेंट वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेने जा रहा है।
वहीं, इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 20 दिसंबर को सोना 75,377 रुपए पर था, जो अब (28 दिसंबर) को 76,436 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- साप्ताहिक छुट्टी के चलते शेयर बाजार आज बंद है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. BSNL के 19,000 एम्प्लॉइज की जा सकती है नौकरी:टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने वित्त मंत्रालय से दूसरी VRS की मंजूरी मांगी, इसके बाद कैबिनेट की सहमति जरूरी
टेलीकॉम डिपार्टमेंट सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL में दूसरी वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) लागू करने की योजना बना रही है। इसके लिए डिपार्टमेंट वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेने जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. इस हफ्ते सोना-चांदी में रही बड़ी बढ़त:सोना ₹1,059 बढ़कर ₹76,436 पर पहुंचा, चांदी ₹2,698 महंगी होकर ₹87,831 प्रति किलो बिक रही
इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 20 दिसंबर को सोना 75,377 रुपए पर था, जो अब (28 दिसंबर) को 76,436 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,059 रुपए बढ़ी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. अगले हफ्ते ओपन होगा इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO:31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,835 करने होंगे निवेश
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का IPO अगले हफ्ते, 31 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. अल्ट्राटेक ने स्टार सीमेंट में 8.7% हिस्सेदारी और ली:अब हिस्सेदारी 21.84% हुए, सीमेंट सेक्टर में अब 36% शेयर बिड़ला और अदाणी ग्रुप का
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक ने स्टार सीमेंट में 8.7% अतिरिक्त हिस्सेदारी ली है। 851 करोड़ के इस सौदे के साथ सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 21.84% हो गई और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. लावा युवा 2 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹9499:फोन में 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी, पोको C75 से मुकाबला
भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने शनिवार को बजट सेगमेंट में अपना नया 5G स्मार्टफोन लावा युवा 2 5G लॉन्च किया है। इस लो बजट 5G फोन की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। यह मोबाइल सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब जरूरत की खबर पढ़ें
डेट म्यूचुअल फंड ने सालभर में 11.58% तक रिटर्न दिया:ये कम रिस्क के साथ स्टेबल रिटर्न के लिए बेहतर ऑप्शन; बॉन्ड-ट्रेजरी बिल में निवेश होता है पैसा
अगर आप अपने निवेश पर कम रिस्क के साथ स्टेबल रिटर्न चाहते हैं तो इसके लिए लॉन्ग ड्यूरेशन वाले डेट म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। डेट म्यूचुअल फंड ऐसा फंड है, जिसमें निवेशकों का पैसा सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड, ट्रेजरी बिल और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट जैसी सुरक्षित जगहों पर निवेश किया जाता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
शनिवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link