Motorcyclist dragged for 3 KM on Audi bonnet in Pune, 3 arrested | भास्कर अपडेट्स: बंगाल सरकार ने CID चीफ ​​IPS आर राजशेखरन को पद से हटाया


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को IPS अफसर आर राजशेखरन को CID चीफ के पद से हटाकर एडीजी प्रशिक्षण (ADG Traning) नियुक्त किया है। 21 नवंबर को सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जांच एजेंसियों में परिवर्तिन की बात कही थी। राजशेखरन ने मई 2022 में पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​के एडिशनल डायरेक्टर और आईजीपी के तौर पर पद संभाला था।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना की चौकी पर ग्रेनेड फेंके, एक फटा दूसरा डिएक्टिवेट किया गया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को आतंकियों ने सेना की चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया। घटना सुरनकोट इलाके की है। आतंकियों ने दो ग्रेनेड फेंके थे, जिनमें से एक फट गया जबकि दूसरे को डिएक्टिवेट कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

104 साल का बुजुर्ग 36 साल की सजा काटकर जेल से रिहा हुआ

पश्चिम बंगाल की मालदा करेक्शन जेल से मंगलवार को 104 साल के बुजुर्ग की रिहाई हुई। आरोपी रसिक मंडल पिछले 36 सालों से अपने भाई की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। इस बीच एक साल के लिए वह बेल पर बाहर भी रहा।

सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को उसकी अंतरिम जमानत के आदेश दिए। रिहाई के बाद उसने कहा कि अब आगे की जिंदगी पौधों का ध्यान रखते और बागवानी करते हुए बिताएगा।

ठाणे में गैरकानूनी तरीके से रह रही 5 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे में रह रही 5 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं गैरकानूनी तरीके से भारत में काम की तलाश में आकर रह रही थी। इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को ठाणे के मीरा रोड और नया नगर इलाके में रेड मारी। यहां पांच बांग्लादेशी महिलाएं भारत में रहने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाई। इसके बाद पुलिस ने पांचों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

श्रीनगर सेंट्रल जेल में रेड जारी, जम्मू कश्मीर पुलिस की इंटेलिजेंस विंग का एक्शन

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर सेंट्रल जेल में आज सुबह से इंटेलिजेंस की रेड जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट- काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ये रेड कर रही है। ऑपरेशन पहले से चल रहे मामलों के इन्वेस्टिगेशन से जुड़ा बताया जा रहा है।

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, पति, पत्नी और बेटी की चाकू मार कर हत्या, मॉर्निंग वॉक पर गया बेटा बचा

साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बेटा बच गया क्योंकि वह मॉर्निंग वॉक पर गया था। पीड़ितों की पहचान राजेश (53), उनकी पत्नी कोमल (47) और उनकी 23 वर्षीय बेटी कविता के रूप में हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान के चुरू में सफारी-कैंटर की टक्कर, 5 की मौत; कार सवारों को निकालने में 2 घंटे लगे

चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। कार सवार लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। 2 घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका। हादसा 3 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे चूरू जिले के सरदारशहर में हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…

महाराष्ट्र-तेलंगाना में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

तेलंगाना के मुलुगु में बुधवार सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 थी। भूकंप के झटके महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, नागपुर और चंद्रपुर में भी महसूस किए गए। फिलहाल किसी के नुकसान की खबर नहीं है।

पुणे में ऑडी के बोनट पर मोटर साइकिल सवार को 3 KM तक घसीटा, 3 गिरफ्तार

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में एक ऑडी कार सवार ने बोनट पर मोटर साइकिल सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटा। घटना 1 दिसंबर की है जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि एक मामूली विवाद के चलते बाइक सवार की जान लेने की कोशिश की गई।

पुलिस ने बताया कि ऑडी कार चालक कमलेश पाटिल (23) और उसके दो साथियों हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के समय ये दोनों भी कार में मौजूद थे।

भारत ने तैयार की स्वदेशी एंटीबायोटिक मेडिसिन नेफिथ्रोमाइसिन, यह 10 गुना ज्यादा असरदार

भारत ने अब तक की सबसे सटीक एंटीबायोटिक दवा विकसित करने में सफलता हासिल की है। नेफिथ्रोमाइसिन नामक यह दवा मरीजों को घातक बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने में असरकारक होगी। बैक्टीरियल निमोनिया से पीड़ितों के लिए यह संजीवनी साबित होगी।

यह अब तक इस्तेमाल की जाने वाली एजिथ्रोमाइसिन की तुलना में आठ से 10 गुना असरदार होगी और ठीक करने में कम वक्त लेगी। मुंबई स्थित वाकहार्ट ने इसे जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के सहयोग से विकसित किया है।



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *