Trump appoints anti-vaccine Kennedy as health secretary | ट्रम्प ने वैक्सीन विरोधी कैनेडी को स्वास्थ्य मंत्री बनाया: पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे हैं, इस बार प्रेसिडेंट इलेक्शन भी लड़ा था


वॉशिंगटनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी सरकार के अहम पदों पर नियुक्तियां कर रहे हैं। ट्रम्प ने गुरुवार को रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का अगला स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है। उनके पास अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) की जिम्मेदारी होगी। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा कि-

QuoteImage

मैं रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य और मानव सेवा (HHS) के मंत्री के तौर नियुक्त करने पर खुश हूं। अमेरिकी नागरिकों को लंबे समय तक दवा कंपनियों ने कुचला है। सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य किसी भी सरकार की प्राथमिकता होती है। कैनेडी के नेतृत्व में HHS ये सुनिश्चित करेगा कि सभी को हानिकारक रसायनों, कीटनाशकों और दवा उत्पादों से बचाया जाए।

QuoteImage

डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव 2024 में जीत हासिल कर ली है। वे अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कैनेडी ने भी पिछले साल डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दावेदारी की थी। उन्होंने इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ा था।

ट्रम्प सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद का ऑफर मिलने के बाद कैनेडी ने चुनाव में ट्रम्प का समर्थन करने के लिए कहा था।

ट्रम्प सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद का ऑफर मिलने के बाद कैनेडी ने चुनाव में ट्रम्प का समर्थन करने के लिए कहा था।

वैक्सीन का विरोध करते है कैनेडी जूनियर

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं। उनके पिता रॉबर्ट एफ कैनेडी अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। कैनेडी साफ जल की वकालत करने वाले दुनिया के सबसे बड़े समूह वाटरकीपर अलायंस के संस्थापक भी हैं।

कैनेडी को वैक्सीनेशन का विरोध करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कोविड-19 के दौरान भी अमेरिका और दुनिया भर में हो रहे वैक्सीनेशन का विरोध किया था।

अगले स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर नियुक्त होने के बाद कैनेडी ने कहा कि हमारे पास पुरानी बीमारियों को खत्म करने का मौका है। उन्होंने कहा कि वो HHS के 80 हजार से अधिक कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस का चीफ बनाया

ट्रम्प ने हिन्दू नेता तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बुधवार को बाइडेन से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की।

तुलसी, ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद पद को संभालेंगी। वह अवरील हेन्स की जगह लेंगी। तुलसी गबार्ड (43) अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद रही हैं। गबार्ड ने 21 साल की उम्र में हवाई से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वह 4 बार डेमोक्रेटिक पार्टी से सांसद रहीं।

तुलसी पहले बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता थी। उन्होंने पिछले महीने ही रिपब्लिकन पार्टी को ज्वाइन किया है। ट्रम्प ने तुलसी के अलावा और दो लोगों को अहम जिम्मेदारी दी है। फ्लोरिडा सीनेटर मार्को रूबियो को विदेश मंत्री और मैट गेट्ज को अटॉर्नी जनरल बनाया गया है।

भारतवंशी नहीं हैं तुलसी गबार्ड

तुलसी को उनके नाम की वजह से कई बार भारतवंशी कहा जाता है। हालांकि वे भारतवंशी नहीं हैं। वे खुद कई बार ऐसा कह चुकी हैं। तुलसी का जन्म एक समोअन अमेरिकी परिवार में हुआ था। उनके पिता कैथोलिक थे। मां भी ईसाई थी जिन्होंने बाद में हिन्दू धर्म अपना लिया। तुलसी भी पहले ईसाई थीं लेकिन बाद में उन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया।

—————————–

ट्रम्प प्रशासन में नियुक्तियों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ट्रम्प ने मस्क और रामास्वामी को सरकार में शामिल किया:सरकार को सलाह देने वाला नया डिपार्टमेंट संभालेंगे, फॉक्स टीवी एंकर हेगसेथ रक्षा मंत्री बनेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रम्प सरकार चलाने के लिए अपनी टीम का गठन करने में जुटे हैं। कुछ पदों पर नियुक्तियों के बाद उन्होंने टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और भारतवंशी उद्योगपति विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *