13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। उनकी फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग कर्नाटक में चल रही थी, हालांकि पेड़ों की अवैध रूप से कटाई करने पर मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। कर्नाटक वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने उस इलाके का दौरा कर सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की थी।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म टॉक्सिक की प्रोडक्शन कंपनी KVM मास्टरमाइंड क्रिएशन, कैनरा बैंक के जनरल मैनेजर और HMT (हिंदुस्तान मशीन टूल्स) के जनरल मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप हैं टॉक्सिक फिल्म के मेकर्स ने बेंगलुरु स्थित HMT की जमीन को शूटिंग के लिए किराए पर लिया था। उस जगह पर सैकड़ों पेड़ लगे थे, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने उन सभी की अवैध रूप से कटाई करवा दी।
अक्टूबर में सैटेलाइट इमेज सामने आने से शुरू हुआ था विवाद
अक्टूबर में यश की फिल्म टॉक्सिक के सेट की कुछ सैटेलाइट इमेज सामने आई थीं। पुरानी तस्वीरों में उस जगह में सैकड़ों पेड़ नजर आए हैं, जबकि सेट तैयार होने के बाद ग्राउंड में हुई कटाई साफ नजर आ रही है। तस्वीरें सामने आने के बाद कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने अक्टूबर में लोकेशन का दौरा किया था।
शूटिंग शुरू होने से पहले की सैटेलाइट इमेज।
टॉक्सिक का सेट बनने के बाद की सैटेलाइट इमेज।
उन्होंने पेड़ों की अवैध कटाई की सेटेलाइट इमेज शेयर कर लिखा था, अवैध काम सैटेलाइट इमेज में साफ दिख रहा है। मैंने आज यहां आकर दौरा किया। मैंने निर्देश दिए हैं कि इस अवैध कार्य में जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त एक्शन लिया जाए। पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। अगर कहीं भी अवैध कटाई होती है तो मैं एक्शन लूंगा।
फिल्म टॉक्सिक में यश के अपोजिट पहले ही कियारा आडवाणी को कास्ट कर लिया गया है। फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त से शुरू की गई थी। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर गीतू मोहनदास डायरेक्ट करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 10 अप्रैल 2025 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
………………………..
साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-
पटना में 17 नवंबर को लॉन्च होगा पुष्पा-2 का ट्रेलर:मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी; 5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर, 2024 को शाम 6:03 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले खबर थी कि ट्रेलर 15 नवंबर को जारी किया जाएगा, लेकिन अब इसकी नई तारीख 17 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर पढ़िए…
बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री पर बोले वरुण तेज:हमारे यहां मैनेजर और टैलेंट एजेंसी का चलन नहीं, मेरे लिए डैड ने फिल्म नहीं प्रोड्यूस की
तेलुगु सिनेमा के स्टार वरुण तेज फिल्म ‘मटका’ के जरिए एक बार फिर हिंदी दर्शकों के बीच आ रहे हैं। इससे पहले वो फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में नजर आ चुके हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि उनके पिता ने कभी भी उनके लिए फिल्म प्रोड्यूस नहीं की। पूरी खबर पढ़िए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]