Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest | भास्कर अपडेट्स: G20 समिट से 4 दिन पहले ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के बाहर 2 धमाके, 1 की मौत


  • Hindi News
  • International
  • Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्राजील में बुधवार शाम को सुप्रीम कोर्ट के बाहर 2 धमाके हुए। अलजजीरा के मुताबिक पहला धमाका कोर्ट बिल्डिंग के पास पार्किंग में हुआ। इसके कुछ ही सेकंड बाद कोर्ट के सामने दूसरा धमाका हुआ। इसमें एक शख्स की मौत हो गई है।

फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की गवर्नर सेलिना लियो ने बताया कि अभी तक मारे गए शख्स की पहचान नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं डेडबॉडी में कोई और विस्फोटक तो नहीं है।

हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट को खाली करवा दिया गया है। साथ ही बॉम्ब स्क्वाड की तैनाती भी कर दी गई है। ब्राजील में 4 दिन बाद G20 समिट होने जा रहा है। ऐसे में इस विस्फोट के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

शादी की सालगिरह पर तिरुपति दर्शन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता भी साथ थीं

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ आज सुबह तिरुपति के तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामीव मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना की। अरविंद और सुनीता की 13 नवंबर को शादी की सालगिरह थी। इस मौके पर वे तिरुपति पहुंचे थे। दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे वैष्णो देवी भी गए थे।​​​​​​

ED ने कोलकाता में कई ठिकानों पर छापा मारा, लॉटरी टिकट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) लॉटरी घोटाले के सिलसिले में छापेमारी कर रहा है। ED लॉटरी से धोखाधड़ी और कुछ प्रभावशाली लोगों को लॉटरी टिकटों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहा है। गुरुवार सुबह शहर में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।

टीमों ने एयरपोर्ट के पास माइकल नगर में लॉटरी टिकट छपाई कारखाने पर छापा मारा। ED ने दक्षिण कोलकाता में लेक मार्केट के पास 26 कवि भारती सरानी में एक बिल्डिंग पर छापा मारा।

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान BJP की जगह गलती से कांग्रेस दफ्तर पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज

केदारनाथ (उत्तराखंड) विधानसभा उप-चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान राज्य के मंत्री सतपाल महाराज बीजेपी कार्यालय जाने के बजाय गलती से कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है। वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सतपाल महाराज का स्वागत किया। भूल का अहसास होते ही सतपाल महाराज वहां से लौट गए।

हैदराबाद में पुलिस ने 7.17 करोड़ रुपए कीमत का ड्रग्स नष्ट किया

हैदराबाद में पुलिस ने बुधवार को 7.17 करोड़ रुपए कीमत का 2380 KG ड्रग्स नष्ट किया। इसमें गांजा, गांजा चॉकलेट, हशीश तेल, MDMA और कोकीन शामिल था। साइबराबाद थाना पुलिस ने बताया कि 31 पुलिस थानों में NDPS के 155 मामलों दर्ज थे।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *