xAI Tutor India: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है. मस्क इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं और इस बार उनके जॉब ऑफर सुर्खियां बटोरी हैं.
दरअसल, मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI भारत में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में स्किल्ड बाइलिंगुअल ट्यूटर्स (Bilingual Tutors) की भर्ती कर रही है. इस नौकरी में ट्यूटर को हर घंटे 35 से 65 डॉलर यानी लगभग 5,500 रुपये तक की कमाई का मौका मिलेगा.
कौन-कौन सी स्किल्स हैं जरूरी?
xAI में इन ट्यूटर्स का काम क्वालिटी इंप्रूवमेंट, लेबलिंग डेटा और लैंग्वेज मॉडल को बेहतर बनाना होगा. इस पद के लिए कैंडिडेट्स को टेक्निकल राइटिंग, जर्नलिज्म या बिजनेस राइटिंग का अनुभव होना चाहिए, ताकि वे AI मॉडल के लिए आवश्यक डेटा को सटीकता से तैयार कर सकें.
रिसर्च स्किल्स भी हैं जरूरी
उम्मीदवारों में रिसर्च स्किल्स भी मजबूत होनी चाहिए. xAI का मानना है कि यह ट्यूटर टीम हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कोरियन, चीनी, जर्मन, फ्रेंच, अरबी और स्पैनिश जैसी भाषाओं में भी काम कर सकेगी. इस नौकरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए xAI की ऑफिशियल वेबसाइट के करियर सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं. राइटिंग, रिसर्च और द्विभाषीय कम्युनिकेशन में माहिर प्रोफेशनल्स के लिए यह शानदार अवसर है.
पहले भी दिया था ऐसा ही जॉब ऑफर
गौरतलब है कि इससे पहले भी xAI ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट, ऑप्टिमस को ट्रेंड करने के लिए लोगों की भर्ती की थी, जिसमें 48 डॉलर प्रति घंटे यानी लगभग 4,000 रुपये की सैलरी दी जा रही थी. इस नौकरी में लोग प्रतिदिन करीब 28,000 रुपये तक कमा सकते थे.
Tags: Artificial Intelligence, Elon Musk, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 17:42 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link