New Maruti Suzuki Dzire Price 2024; Mileage, Variants Features Details | न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख: भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सेडान, इसमें CNG के साथ 33.73km/kg का माइलेज


नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर होंडा की अपकमिंग अमेज को टक्कर देगी। - Dainik Bhaskar

न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर होंडा की अपकमिंग अमेज को टक्कर देगी।

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि कार का CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देगा।

खास बात ये है कि हाल ही में कार का ग्लोबल NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया था, जहां उसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह कंपनी की पहली कार है जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और भारतीय बाजार में भी पहली 5-स्टार रेटेड सेडान है।

फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की हेचबैक मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है। कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

कीमत 6.79 लाख रुपए से शुरू सेडान को 4 वैरिएंट- LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में ही मार्केट में उतारा गया है। अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट ZXI पेट्रोल CNG में 9.84 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमत सिर्फ 2024 के आखिर तक मान्य है।

मारुति डिजायर को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर लिया जा सकता है, जिसकी किस्त 18,248 रुपए प्रति महीने से शुरू होती है। इसमें रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। ये सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देगी।

2024 मारुति डिजायर वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट

कीमत

LXI पेट्रोल MT

₹6.79 लाख

VXI

₹7.79 लाख

ZXI

₹8.89 लाख

ZXI+

₹9.69 लाख

VXI पेट्रोल AMT

₹8.24 लाख

ZXI पेट्रोल AMT

₹9.34 लाख

ZXI+ पेट्रोल AMT

₹10.14 लाख

VXI पेट्रोल CNG

₹8.74 लाख

ZXI पेट्रोल CNG

₹9.84 लाख

डिजाइन : LED हेडलाइट के साथ 15-इंच अलॉय व्हील 2024 डिजायर को भले ही स्विफ्ट हैचबैक के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया हो, लेकिन इसका लुक एकदम अलग कर दिया गया है। इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल मल्टीपल हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ दी गई है, जो स्विफ्ट की हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल से एकदम अलग है।

ग्रिल को दोनों ओर स्लीक LED हेडलाइट दी गई हैं, जिस पर DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) को हॉरिजॉन्टल लेआउट में पोजिशन किया गया है। इसमें दमदार लुक्स वाला फ्रंट बंपर दिया गया है, जिस पर अब नए स्टाइल की फॉग लैंप हाउसिंग मिलती है।

हालांकि, इसकी साइड प्रोफाइल और विंडोलाइन अभी भी पुराने वर्जन जैसी ही लगती है। राइडिंग के लिए इसमें नई डिजाइन के 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। पीछे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड LED टेललाइट दी गई हैं, जिसे क्रोम एलिमेंट से कनेक्ट किया गया है।

इंटीरियर : स्विफ्ट फेसलिफ्ट और फ्रॉन्क्स से इन्सपायर्ड डिजाइन न्यू जनरेशन डिजायर में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जो स्विफ्ट फेसलिफ्ट, फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा से इन्स्पायर्ड है। इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल दिया गया है।

इसके अलावा, कार में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नीक, 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, 4.2-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और भी बहुत कुछ मिलेगा।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस : CNG में 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज सेडान में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह अब जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो नई स्विफ्ट में आता है। ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसकी तुलना में मौजूदा मॉडल 90hp और 113Nm जनरेट करता है, जो 8hp और 1Nm से कम है। नई स्विफ्ट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यही इंजन CNG के साथ 70hp की पावर और 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79 किमी/लीटर का और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71 किमी/लीटर का माइलेज देती है। वहीं, CNG में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है, जिसके साथ कार 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें

डिजायर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति की पहली कार : ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में ​एडल्ट के लिए 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 39.20 पॉइंट मिले

मारुति सुजुकी की अपकमिंग सेडान डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। एजेंसी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को क्रैश टेस्ट के रिजल्ट जारी किए। GNCAP के अनुसार, डिजायर को एडल्ट के लिए 34 में से 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 39.20 पॉइंट मिले हैं।

यह मारुति की पहली कार है, जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से एडल्ट के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले मारुति की ब्रेजा को सबसे ज्यादा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। वहीं, थर्ड जनरेशन डिजायर को क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *