Gangster Lawrence Friend ​​​​​​​Pakistan Don Shahzad Bhatti Threat BJP Bollywood Actor Mithun Chakraborty Viral Video | पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी: बोला- बकवास पर माफी मांगों वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड – Jalandhar News

दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी ने कोलकाता से बीजेपी नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर डॉन भड़का है। उसने कहा कि मिथुन माफी मांग लें वर्ना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है।

.

भट्‌टी ने 2 वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में वह खुद मिथुन को धमका रहा है जबकि दूसरे वीडियो में मिथुन का बयान चलाकर पीछे डायलॉग बोल रहा है।

डॉन भट्‌टी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। इसके अलावा उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। लॉरेंस के साथ उसकी जेल के भीतर से ईद की बधाई की वीडियो कॉल भी वायरल हुई थी। कुछ दिन पहले भट्‌टी ने दावा भी किया था कि उसने लॉरेंस और सलमान खान में समझौता कराने की कोशिश की थी।

वीडियो में डॉन शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को कही 4 बातें

1. मेरा प्यार से मशविरा, 10-15 दिन में माफी मांग लो वीडियो में शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाकर कहा- ये वीडियो मेरी मिथुन के लिए है, जिसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों को काटूंगा और उनको उनकी जगह पर फेंकूंगा। मिथुन साहिब आपको प्यार से मेरा एक मशविरा है कि आप 10 से 15 दिनों में एक वीडियो जारी कर माफी मांग लें। ये आपके लिए बेहतर होगा और आपका माफी मांगना बनता भी है।

2. हम आपकी फ्लॉप फिल्म भी देखते थे, बकवास के लिए पछताना न पड़े आगे भट्टी ने कहा- आपने हमारा दिल दुखाया है। आपके फैंस मुस्लिम भी हैं। आपको मुस्लिमों ने भी इज्जत दी है। आपकी चाहे फ्लॉप फिल्म में रही हो, हम देखने जाते थे। आज आप जो अनाज खा रहे हो, इन लोगों की वजह से ही है। वैसे भी आप जिस उम्र में हो, उस उम्र में बंदा बकवास कर ही देता है, जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता है।

3. मैं धमकी नहीं देता, यह फिल्म नहीं रियल लाइफ है भट्टी ने कहा- मैं किसी को वीडियो पर धमकी नहीं देता, क्योंकि ये कोई फिल्म नहीं है, ये रियल लाइफ है। आप जो इतने बड़े बदमाश बन रहे हो स्टेज पर चढ़कर, इंडिया में कोई एक डेट बताओ कि मैं उक्त तारीख को उक्त धर्म के व्यक्ति को जाकर थप्पड़ मारूंगा। फिर चाहे वो किसी भी धर्म का व्यक्ति हो।

4. उस जंग के बारे में मत सोचो, जो जीत नहीं सकते साथ ही दूसरी वीडियो में भट्टी ने पहले मिथुन के बयान वाला वीडियो लगाया और उनके मुंह पर जूते के निशान बनाए हुए थे। जिसके बाद भट्टी ने अपना फोटो लगाकर डायलॉग प्ले किया। जिसमें कहा गया कि मेरे पास तुम्हारे लिए नसीहत है कि उस जंग के बारे में मत सोचो, जो तुम जीत नहीं सकते। क्योंकि उक्त जंग का नतीजा सिर्फ तुम्हारी शर्मिंदगी होगी।

डॉन भट्‌टी ने वीडियो में अपनी यह फोटो भी शेयर की है।

डॉन भट्‌टी ने वीडियो में अपनी यह फोटो भी शेयर की है।

मिथुन चक्रवर्ती पर क्यों भड़का पाकिस्तानी डॉन भट्टी मिथुन चक्रवर्ती ने सार्वजनिक सभा में कहा था कि मैं आज अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि साठ के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है, इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन सा कदम उठाने से क्या काम होगा।

मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। कुछ भी यानी कुछ भी और इसका एक अंतर्निहित अर्थ है। मिथुन ने आगे कहा था कि यहां के एक नेता ने कहा था कि हिदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी पर कुछ नहीं कहा लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा।

वीडियो में डॉन भट्‌टी ने PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की फोटो भी लगाई।

वीडियो में डॉन भट्‌टी ने PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की फोटो भी लगाई।

लॉरेंस-सलमान की सुलह करवाने की कोशिश का दावा कर चुका भट्‌टी बता दें कि कुछ दिन पहले भी भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। जिसमें भट्टी ने कहा था कि मैं या मेरा भाई फारूख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें। मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारूख भाई की बहुत इज्जत करता है।

आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके। जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं, और भी बहुत कुछ कहा गया।

यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया। हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए गए। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा- अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे।

गैंगस्टर लॉरेंस के साथ भट्‌टी की वीडियो कॉल करने की वीडियो वायरल हुई थी।

गैंगस्टर लॉरेंस के साथ भट्‌टी की वीडियो कॉल करने की वीडियो वायरल हुई थी।

भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल करीब 4 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्‌टी को ईद मुबारकबाद देता नजर आ रहा था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता।

ये वीडियो जब वायरल हुआ था तब भी लॉरेंस हाई सिक्योरिटी वाली गुजरात की साबरमती जेल में बंद था। मगर इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है।

भट्टी पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर और जाफर सुपारी का खास है।

भट्टी पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर और जाफर सुपारी का खास है।

शहजाद भट्‌टी विदेश से चला रहा नेटवर्क शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है।

फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। फारूख खोखर और जफर सुपारी एक साथ मिलकर अपना कुनबा चलाते हैं।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *