नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पहली बार देश के चुनिंदा क्षेत्रों में फाइबर-बेस्ट इंट्रानेट टीवी सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा को IFTV नाम दिया गया है और यह BSNL के फाइबर-टू-द-होम (FTTH) नेटवर्क पर आधारित है. इस नई सेवा के तहत BSNL अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी में 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल और पे टीवी (Pay TV) कंटेंट उपलब्ध करा रहा है. इसमें न केवल मनोरंजन को एक नई दिशा मिलेगी, बल्कि इंटरनेट खर्च में भी कटौती होगी.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में अपने नए लोगो के साथ-साथ 6 नई सेवाओं से भी पर्दा उठाया है. इन सेवाओं से प्रमुख है फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा, जिसे IFTV (Internet Fibre TV) नाम दिया गया है.
BSNL ने इस सेवा को फिलहाल मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में लॉन्च किया है, जहां उपभोक्ताओं को 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स का आनंद मिलेगा. इसके अतिरिक्त BSNL की IFTV सर्विस के तहत टीवी स्ट्रीमिंग के लिए उपयोग किए गए डेटा को यूजर के डेटा पैक से नहीं घटाया जाएगा. इसके बजाय, IFTV सेवा अनलिमिटेड डेटा के साथ उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा BSNL FTTH ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दी जा रही है.
OTT और अन्य मनोरंजन सुविधाएं
BSNL की यह नई सेवा केवल लाइव चैनल्स तक सीमित नहीं है. कंपनी ने इस सेवा में प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे कि अमेजन प्राइस वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और ज़ी5 को भी जोड़ा है. इसके अलावा, BSNL के ग्राहकों के लिए गेमिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. हालांकि, यह सेवा फिलहाल केवल एंड्रॉयड टीवी पर ही काम करेगी. वे ग्राहक जिनके टीवी में एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर का वर्जन है, वे गूगल प्ले स्टोर से बीएसएनएल लाइव टीवी ऐप डाउनलोड करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
BSNL ने क्या सोच कर किया ऐसा?
BSNL का यह कदम इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सेवा का विस्तार है. कंपनी के अनुसार, इस नई पहल का उद्देश्य सेवा को सुरक्षित, किफायती और भरोसेमंद बनाना है. इसके साथ ही BSNL ने एक और सुविधा शुरू की है, जिसे ‘राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग सेवा’ कहा जाता है, जिसके तहत ग्राहक देशभर में BSNL के हॉटस्पॉट्स पर हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं और अपने डेटा खर्च को कम कर सकते हैं.
इस नई IFTV सेवा के साथ BSNL न केवल डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में एक महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है, बल्कि ग्राहकों को एक अधिक किफायती और भरोसेमंद विकल्प भी प्रदान कर रहा है. यह सेवा BSNL के ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव देने का वादा करती है, जहां उन्हें अपनी पसंदीदा सामग्री देखने के लिए डेटा खर्च की चिंता नहीं करनी होगी.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:53 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link