नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आएंगे। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगे। करीब 22 साल के राजनीतिक सफर के बाद नवजोत सिद्धू 2022 से राजनीति से दूर हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत के साथ ही उन्होंने क्रिकेट कमेंट्री के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी
.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा है- द होम रन। इतना ही नहीं, उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उस पर लिखा है सिद्धू जी इज बैक।
उनके पोस्ट से साफ संदेश यह है कि अब क्रिकेट कमेंट्री के बाद वह लाफ्टर शो में भी वापसी कर सकते है। बता दें कि पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया था।
नवजोत सिंह सिद्धू अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे नजर आए।
अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे दिखे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे हुए देखा गया। वीडियो में दिखाया गया कि नवजोत सिंह सिद्धू जैसे ही एंट्री लेते हैं ऑडियंस खुशी से झूम उठती है, फिर शो में दिखाया गया कि कपिल बोलते हैं- मैं क्या कह रहा था…इतने में ही वो नवजोत सिंह सिद्धू को देखते हैं शॉक्ड हो जाते हैं, फिर नवजोत सिंह सिद्धू कपिल से कहते हैं- ध्यान से देख मैं नवजोत सिंह सिद्धू हूं। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह भागती हुई आती हैं और कपिल से कहती हैं- उन सरदार साहब से बोल दे कि मेरी कुर्सी से उठ जाएं। कब्जा करके बैठ गए हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू की सोशल मीडिया पोस्ट..
कपिल शर्मा शो से बाहर सिद्धू पुलवामा हमले में विवादित बयान देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया था। सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली थी। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू ने पाकिस्तान की तरफदारी की थी। इसके बाद शो के मेकर्स ने उन्हें हटाने का निर्णय लिया। शो से हटने के बाद भी सिद्धू के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया है।
उन्होंने कहा था कि मैं अपने बयान पर अभी भी अडिग हूं। उन्होंने कहा कि देश पहले आता है और दोस्ती बाद में लेकिन कुछ कायरों की वजह से पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
शो में वापसी की क्या है वजह? राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सिद्धू कांग्रेस में पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गए हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस में उन्हें कोई अहमियत नहीं दी जा रही है। करीब 2 साल से वह पार्टी से पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गए हैं। साथ ही पार्टी हाईकमान के सामने भी उनकी पकड़ कमजोर पड़ गई है। विधानसभा चुनाव 2022 हारने के बाद से ही वह राजनीति में सक्रिय नजर नहीं आए हैं। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव भी करीब ढाई साल दूर हैं।
22 मार्च से शुरू की थी कमेंट्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी साल मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कमेंट्री शुरू की थी। नवजोत सिंह सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह क्रिकेटर थे। वह चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह खिलाड़ी बने। पिता की इच्छा पूरी करने के लिए सिद्धू क्रिकेट में आए।
1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे। उन्होंने पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। सिद्धू ने कुल 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 3,202 और वनडे में 4,413 रन बनाए हैं। करीब 17 साल तक क्रिकेट की दुनिया में रहने के बाद उन्होंने 1999 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
क्रिकेट का सफर खत्म होने के बाद उन्होंने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया। सिद्धू ने आखिरी बार आईपीएल 2018 में कमेंट्री की थी। पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद वे कमेंट्री पैनल से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने सभी टीवी शो भी छोड़ दिए।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]