- Hindi News
- Entertainment
- Kajol Reaction Online Trolling As Public Figures Said Thankful To Have Lived Her Life Without Social Media
22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
काजोल ने हाल ही में सोशल मीडिया को लेकर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह खुश हैं कि उन्होंने उस समय में जिंदगी बिताई जब सोशल मीडिया नहीं था। ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर काजोल ने कहा ये चुनौतियां होती हैं, लेकिन उन्हें अपने काम और पहचान पर गर्व है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में काजोल ने सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं के बारे में बात की। काजोल ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर जिंदगी असली नहीं होती। लोग रेड कार्पेट की तस्वीरें देखते हैं, लेकिन उसके पीछे की मेहनत को नजर अंदाज कर देते हैं। जैसे कि उन्हें यह नहीं पता होगा कि मैं किसी भी इवेंट में जाने के लिए सुबह 5 बजे उठकर तैयार होती हूं और रात 11:30 बजे थक कर वापस लौटती हूं।’
काजोल ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ एक झलक देखते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि हम भी दूसरों की तरह काफी मेहनत करती हूं। हमारी भी जिंदगी में अच्छे और बुरे दिन होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर सिर्फ वही तस्वीरें आती हैं, जिनमें हम मुस्कुरा रहे होते हैं।’
काजोल ने ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कई लोगों का मानना है कि जब कोई आपसे प्यार करता है तो उसे नफरत करने का भी अधिकार होता है। लेकिन मेरे ख्याल से यह सही नहीं है। लेकिन एक पब्लिक फिगर होने के कारण हमें यह सब सहना करना पड़ता है।’
‘दो पत्ती’ में काजोल आएंगी नजर
बता दें, काजोल, कृति सेनन और शाहीर शेख स्टारर ‘दो पत्ती’ सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म में कृति डबल रोल में दिखेंगी। ‘दो पत्ती’ को कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस, ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स ने बनाया है। ये फिल्म 25 अक्टूबर, को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source by [author_name]