शख्स ने शेयर किया टॉयलेट के अंदर का वीडियो, सीट पर बैठते ही आई अजीब आवाज और फिर जो हुआ…


हम सभी की लाइफ स्क्रीन टाइम काफी तेजी से बढ़ गया है. कंप्यूटर हो, टीवी हो, या फोन किसी न किसी के ज़रिए हम स्क्रीन से चिपके रहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अब इंटरटेनमेंट, सोशल मीडिया, फिल्में देखना, इंटरनेट सर्फिंग सबकुछ इन्हीं के ज़रिए होती हैं. इन सभी के बीच में टेक्नोलॉजी को कुछ और नए चेहरे मिल गए हैं, जिसमें वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेंड रियलिटी (AR) शामिल है. ये नई-नई तकनीन भी हमारी लाइफ का हिस्सा बनती जा रही है. इसका अंदाजा इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं एक वीडियो से लगाया जा सकता है. इस वीडियो में देखा गया है कि टॉयलेट में बैठ कर वर्चुअल रियलिटी स्क्रीन का आनंद लिया जा सकता है.

X (पहले ट्विटर) पर Ben Geskin नाम के शख्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो का कैप्शन है ‘Best toilet gadget’. वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स आरपार दिखने वाले ट्रांसपेरेंट टॉयलेट में घुसता है और फिर जैसे ही वह सीट पर बैठता है तो अंदर का नजारा ही पूरी तरह बदल जाता है.

ये भी पढ़ें- फोन को फर्राटेदार स्पीड से चार्ज कर देंगे ये 5 तरीके, चंद मिनट में बैटरी होगी फुल, कम ही लोगों को है पता

बैठते ही एक अलग सी आवाज़ आती है, और सामने का कांच का दरवाजा वर्चुअल स्क्रीन बन जाता है, और जैसे-जैसे वह शख्स स्क्रोल करता है टॉयलेट की दीवारे बढ़ने लगती हैं, और एक बड़े से डिस्प्ले में बदल जाती हैं. इसपर ऐसे नजारे दिखते हैं जैसे कि आप हिल स्टेशन में बैठे हों.

इस वीडियो को 1 करोड़ 40 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, और इसे लेकर लोगों की अलग-अलग राय है. किसी ने इसे एक्सपीरिएंस करने की बात कही है तो कोई ऐसा भी है जिसने कहा है कि बिना तकनीक के पल भर भी न रह पाना खतरनाक है.

ये भी पढ़ें- बार-बार हैंग या धीमा चलता है फोन? तुरंत चेंज करें ये छोटी सी Settings, मक्खन जैसा चलेगा मोबाइल

वीडियो में दिखाई गई तकनीक Apple के विज़न प्रो से एनेबल है. ऐपल विज़न प्रो 3,499 डॉलर (290,417 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने Vision Pro के लिए खास तौर पर डेवलप किए गए 600 ऐप्स की भी घोषणा की है. ये डिवाइस बेहद खास भी है क्योंकि, इस हेडसेट को पहनकर असल दुनिया में ऐप्स को 3D में एक्सेस किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसे कंट्रोल करने के लिए आंखों और उंगलियों का जेस्चर ही काफी है.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Weird news





{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *