Madhabi Puri Buch invested in listed securities and foreign funds, violated SEBI code, alleges Congress Spokesperson Pawan Khera | कांग्रेस प्रवक्ता का SEBI चेयरपर्सन पर आरोप: माधबी बुच का लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश, यह सेबी कोड का उल्लंघन


  • Hindi News
  • Business
  • Madhabi Puri Buch Invested In Listed Securities And Foreign Funds, Violated SEBI Code, Alleges Congress Spokesperson Pawan Khera

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच। - Dainik Bhaskar

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच।

कांग्रेस स्पोक्सपर्सन पवन खेड़ा ने एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच आरोप लगाए हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि माधबी पुरी बुच ने लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश कर SEBI कोड का उल्लंघन किया है। कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगी दलों ने भी माधबी पर यही आरोप लगाए हैं।

पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, ‘माधबी बुच ने होल-टाइम मेंबर और सेबी चेयरपर्सन के रूप में 2017 से 2023 के बीच 36.9 करोड़ रुपए की वैल्यू का लिस्टेड सिक्योरिटीज में ट्रेड किया है। यह बोर्ड के मेंबर के लिए हितों के टकराव पर सेबी के कोड यानी संहिता (2008) की धारा-6 का उल्लंघन है।’

2017 से 2021 के बीच माधबी बुच के पास फॉरेन एसेट्स थे पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि 2017 से 2021 के बीच ​​​​​​माधबी ​बुच के पास फॉरेन एसेट्स भी थे। कांग्रेस के अनुसार, 2021 से 2024 के बीच माधबी बुच ने अमेरिका में वैनगार्ड टोटल स्टॉक मार्केट ETF (VTI), ARK इनोवेशन ETF (ARKK), ग्लोबल एक्स MSCI चाइना कंज्यूमर (CHIQ) और इन्वेस्को चाइना टेक्नोलॉजी ETF (CQQQ) में निवेश किया है।

कांग्रेस स्पोक्सपर्सन पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में SEBI चेयरपर्सन माधबी बुच पर आरोप लगाए।

कांग्रेस स्पोक्सपर्सन पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में SEBI चेयरपर्सन माधबी बुच पर आरोप लगाए।

सेबी चेयरपर्सन चाइना के फंडों में निवेश कर रहीं, यह चिंताजनक कांग्रेस ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘यह जानना अत्यंत चिंताजनक है कि सेबी चेयरपर्सन माधबी बुच चाइना के फंडों में निवेश कर रही हैं। हमारे कुछ सवाल हैं- पहली बार उन्होंने अपने फॉरेन एसेट्स की घोषणा कब की थी और सरकार की किस एजेंसी के समक्ष की थी? क्या यह सच है कि माधबी बुच अगोरा पार्टनर्स PTE (सिंगापुर) में सक्रिय रूप से शामिल थीं, क्योंकि बैंक अकाउंट पर उनके साइन थे?’

एक दिन पहले बुच ने अगोरा एडवाइजरी के संबंध में दी थी सफाई एक दिन पहले माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने अगोरा एडवाइजरी के संबंध में बयान जारी कर सफाई दी थी। बुच ने स्पष्ट किया था कि सेबी में शामिल होने के बाद उन्होंने कभी भी कंसल्टेंसी फर्म या हाल के आरोपों में नामित किसी भी बिजनेस ग्रुप से जुड़ी किसी भी फाइल को नहीं देखा है।

ये खभर भी पढ़ें…

SEBI चीफ ने कहा- ₹2 करोड़ रेंट का आरोप बेबुनियाद: कांग्रेस ने कहा था- जो कंपनी जांच के दायरे में उससे ज्यादा रेंट वसूला​​​​​​​

​​​​​​​SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने रेंटल इनकम को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर सफाई दी है। शुक्रवार को एक डीटेल्ड स्टेटमेंट में बुच ने कहा, ‘यह आरोप न केवल अपमानजनक, झूठा और परेशान करने वाला है, बल्कि स्पष्ट रूप से गलत भावना से भरा और प्रेरित है।’​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

कांग्रेस बोली-सेबी चेयरपर्सन के पति को महिंद्रा से पैसा मिला: दावा- मामले निपटाने के लिए ₹4.78 करोड़ मिले; कंपनी बोली- धवल एक्सपर्ट इसलिए नियुक्ति की​​​​​​​

कांग्रेस ने मंगलवार (10 सितंबर) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच पर नए आरोप लगाए। कांग्रेस ने कहा कि माधबी के पति धवल बुच को ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) से 2019 और 2021 के बीच 4.78 करोड़ रुपए मिले थे।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *