- Hindi News
- National
- Arvind Kejriwal Ministers ED Raid Update | Bibhav Kumar Delhi AAP Leaders
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार और AAP सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ED की टीम मंगलवार सुबह रेड करने पहुंची है। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में AAP के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के करीब 10 ठिकानों पर जांच एजेंसी तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि ED की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में हो रही है।
ED की रेड के बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। उन्होंने कहा- AAP नेताओं और पार्टी से जुड़े लोगों के खिलाफ ED की छापेमारी चल रही है। AAP कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है। भाजपा हमें दबाना चाहती है, लेकिन हम डरेंगे नहीं।
आतिशी ने कहा- कभी किसी को समन आता है, कभी छापा पड़ता है। दो साल में सैकड़ों रेड के बाद ED एक रुपए की रिकवरी नहीं कर पाई। शराब घोटाले में दो साल बाद भी कोई सबूत नहीं मिला। ED ने इन्वेस्टिगेशन के बाद से सारे ऑडियो फुटेज डिलीट कर दिए। असल में ED की जांच में ही घोटाला है।