Israel Hamas War | Ceasefire Hostage Deal Talks in Paris | सीजफायर जल्द नहीं होगा: हमास ने कहा- इजराइल से सहमति बनाने में बहुत वक्त लगेगा; नेतन्याहू बोले- हर डील कबूल नहीं


तेल अवीव14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गाजा के राफा इलाके में रविवार को बमबारी के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग। - Dainik Bhaskar

गाजा के राफा इलाके में रविवार को बमबारी के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग।

इजराइल और हमास के बीच जल्द सीजफायर और होस्टेज डील की उम्मीदों पर हमास ने ही पानी फेर दिया। इस आतंकी संगठन के एक नेता ने कहा है कि दोनों पक्षों (इजराइल और हमास) के बीच सहमति बनाने में अभी बहुत वक्त लगेगा।

दूसरी तरफ, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के तेवर भी फिर सख्त नजर आने लगे हैं। उन्होंने कहा- इजराइल हर बात नहीं मान सकता और न ही हम हर डील के लिए तैयार हो सकते।

शनिवार को गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान इजराइली सैनिक।

शनिवार को गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान इजराइली सैनिक।

पेरिस से जागी थी उम्मीद

  • पिछले हफ्ते इजराइल, अमेरिका, इजिप्ट और कतर ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में सीजफायर और होस्टेज डील के लिए लंबी बातचीत की थी। इसके बाद कई मीडिया हाउसेज ने खबर दी थी कि इजराइल और हमास जल्द सीजफायर का ऐलान कर सकते हैं। इस बातचीत में हमास का पक्ष कतर ने रखा था, क्योंकि हमास के कई बड़े नेता कतर में रहते हैं।
  • दूसरी तरफ, हमास ही अब इस डील को खारिज कर रहा है। उसके नेता ओसामा हमदान ने लेबनान में मीडिया से कहा- करीब चार महीने से जंग चल रही है। कई बार सीजफायर और होस्टेज डील अंजाम तक पहुंचती नजर आती है, लेकिन ऐन वक्त पर बातचीत टूट जाती है। इसकी वजह यह है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी भरोसे की जबरदस्त कमी है।
  • हमदान ने आगे कहा- मैं ये भी नहीं कह सकता कि हम डील के बहुत करीब हैं। इसकी वजह यह है कि किसी भी मुद्दे पर दोनों पक्ष राजी नहीं हो सके हैं। कहीं न कहीं कोई कमी जरूर रह जाती है। इजराइल कह रहा है कि वो किसी भी कीमत पर मिलिट्री ऑपरेशन बंद नहीं करेगा। अगर सीजफायर हुआ भी तो इसके बाद जंग फिर शुरू हो जाएगी। हम चाहते हैं कि ये जंग अब पूरी तरह खत्म होनी चाहिए।
पिछले हफ्ते सीजफायर के लिए नर्म रुख अपनाने वाले इजराइल के प्रधानमंत्री ने अब एक बार फिर हमास के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। (फाइल)

पिछले हफ्ते सीजफायर के लिए नर्म रुख अपनाने वाले इजराइल के प्रधानमंत्री ने अब एक बार फिर हमास के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। (फाइल)

नेतन्याहू भी फिर सख्त

  • दूसरी तरफ, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी दोबारा सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। एक मीटिंग के दौरान नेतन्याहू ने कहा- इजराइल हर डील के लिए तैयार नहीं हो सकता। हम किसी भी कीमत पर डील के लिए भी तैयार नहीं हो सकते। बतौर मुल्क इजराइल सिर्फ वहीं बात मान सकता है जो भविष्य में उसके हितों को नुकसान न पहुंचाएं।
  • नेतन्याहू ने आगे कहा- मैं कई बार साफ कर चुका हूं और फिर कहता हूं कि इजराइल के लिए सिर्फ एक गोल या लक्ष्य है। हम हमास का खात्मा चाहते हैं और यही हमारे लिए आखिरी लाइन है। हमारे एक और सैनिक ने जान गंवाई है। अब तक हमारे 225 सैनिक शहीद हो चुके हैं। मैं कैसे कहूं कि हम किसी भी कीमत पर जंग बंद करना चाहते हैं। आज हमास को आजाद छोड़ दिया गया तो वो फिर हमला करेगा। तब दुनिया क्या कहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *