War Cabinet meeting in Israel ceasefire-hostage deal | इजराइल में वॉर कैबिनेट की मीटिंग आज: ​​​​​​​सीजफायर-होस्टेज डील पर फैसले की उम्मीद; बंधकों के मामले में नेतन्याहू के सामने नई परेशानी


तेल अवीव10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीजफायर और होस्टेज डील के कयासों के बीच इजराइली सेना खान यूनिस इलाके में ऑपरेशन कर रही है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

सीजफायर और होस्टेज डील के कयासों के बीच इजराइली सेना खान यूनिस इलाके में ऑपरेशन कर रही है। (फाइल)

‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की गुरुवार रात पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि इजराइल की वॉर और सिक्योरिटी कैबिनेट की मीटिंग जल्द ही होने वाली है। हालांकि, इसमें वक्त नहीं बताया गया। माना जा रहा है कि ये शुक्रवार सुबह हो सकती है। इसमें हमास के साथ सीजफायर और होस्टेज डील पर फैसला लिया जा सकता है।

दूसरी तरफ, होस्टेज डील को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उलझते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बंधकों के कुछ परिवार चाहते हैं कि किसी भी कीमत उनके परिजन घर लौटें। दूसरी तरफ, कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

वॉर कैबिनेट मीटिंग पर दुनिया की नजर

  • इजराइल में दो अहम मीटिंग होने जा रही हैं। पहली- वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट मीटिंग। दूसरी- नेशनल सिक्योरिटी और असेसमेंट कमेटी की मीटिंग। पहली मीटिंग में जो फैसले लिए जाएंगे। उन पर दूसरी मीटिंग में नए सिरे से चर्चा होगी।
  • 7 अक्टूबर को हमास के साथ जंग शुरू होने के बाद इजराइल में सभी दलों को मिलाकर वॉर कैबिनेट और नेशनल सिक्योरिटी कैबिनेट बनाई गई थी। इसका मकसद यह है कि ज्यादातर मामलों में सरकार और विपक्ष मिलकर फैसले लें। इसके अलावा सेना और इंटेलिजेंस एजेंसीज के चीफ्स को भी इसका हिस्सा बनाया गया था।
  • मीटिंग में कतर, इजिप्ट और अमेरिका से पिछले दिनों पेरिस में हुई बातचीत और सीजफायर डील प्रपोजल पर विचार किया जाएगा। हालांकि, सरकार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया।
  • इस बीच, अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वो इजराइल को हथियारों की सप्लाई में कोई कटौती नहीं करेगा। एक अधिकार ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूयॉर्क टाइम्स को यह जानकारी दी।
गुरुवार को इजराइल ने गाजा के 100 लोगों को वापस उनके घर भेज दिया। माना जा रहा है कि इजराइल कुछ और सिविलियन्स को रिहा कर सकता है।

गुरुवार को इजराइल ने गाजा के 100 लोगों को वापस उनके घर भेज दिया। माना जा रहा है कि इजराइल कुछ और सिविलियन्स को रिहा कर सकता है।

नेतन्याहू के सामने नई दिक्कत
नेतन्याहू के सामने एक अजीब परेशान खड़ी हो गई है और हमास की कैद में मौजूद बंधकों को लेकर है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- कुछ बंधकों के परिवार चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर उनके परिजनों को रिहा कराया जाए और इसकी जिम्मेदारी इजराइल सरकार ले।

दूसरी तरफ, गुरुवार को कुछ होस्टेज के परिवार नेतन्याहू से मिले और उन्होंने कहा कि जब तक हमास को पूरी तरह खत्म न कर दिया जाए और इजराइली सेना को पूरी तरह जीत न मिल जाए, तब तक होस्टेज डील न की जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *