Google Gemini AI App Features Update (Hindi Bengali Gujarati) | Indian Languages | गूगल ने भारत में जेमिनी AI एप लॉन्च किया: बोलकर और तस्वीर के जरिए सवाल पूछ सकते हैं, हिंदी सहित 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट


  • Hindi News
  • Business
  • Google Gemini AI App Features Update (Hindi Bengali Gujarati) | Indian Languages

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी गूगल ने जेमिनी AI का एप लॉन्च कर दिया है। ये एप हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी दी।

इसके अलावा गूगल ने जेमिनी एडवांस्ड में नए फीचर्स पेश किए हैं जिनमें डेटा एनालिसिस कैपेबिलिटीज, फाइल अपलोड और गूगल मैसेज में जेमिनी के साथ इंग्लिश लैंग्वेज चैट करने की कैपेबिलिटीज शामिल हैं। भारत के अलावा जेमिनी एप को तुर्की, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका में भी लॉन्च किया गया है।

रियल-टाइम में बातचीत ट्रांसलेट कर सकते हैं यूजर्स
जेमिनी AI के जरिए यूजर्स बोलकर, टाइप करके और तस्वीर शेयर करके अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं। वहीं, इसके जरिए अलार्म, टाइमर और रिमाइंडर सेटअप करने के साथ बातचीत को रियल-टाइम पर ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके अलावा अब गूगल मैसेज पर भी जेमिनी AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जेमिनी AI एप को कैसे डाउनलोड करें…

  • गूगल जेमिनी एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है।
  • वहां सर्च बॉक्स में ‘Google Gemini’ लिखकर सर्च करना है।
  • अब एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इसके बाद गूगल असिस्टेंट को जेमिनी से रिप्लेस करने का ऑप्शन चुनना होगा।
एप इंस्टॉल करने के बाद गूगल असिस्टेंट से जेमिनी में स्विच करने का ऑप्शन आता है।

एप इंस्टॉल करने के बाद गूगल असिस्टेंट से जेमिनी में स्विच करने का ऑप्शन आता है।

मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग मॉडल पर बेस्ड है जेमिनी
जेमिनी मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग मॉडल (MMLU) पर बेस्ड है। जेमिनी मॉडल के अल्ट्रा वैरिएंट ने तर्क करने और तस्वीरों को समझने समेत 32 बेंचमार्क टेस्ट में से 30 में ChatGPT 4 से बेहतर प्रदर्शन किया है। जेमिनी प्रो ने 8 में से 6 बेंचमार्क टेस्ट में ChatGPT के फ्री वर्जन GPT 3.5 से बेहतर प्रदर्शन किया है।

बड़े डेटासेट से ट्रेन होते हैं लार्ज लैंग्वेज मॉडल
लार्ज लैंग्वेज मॉडल एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम है। इन्हें बड़े डेटासेट का इस्तेमाल करके ट्रेन किया गया है। इसीलिए इसे लॉर्ज कहा जाता है। यह उन्हें ट्रांसलेट करने, प्रेडिक्ट करने के अलावा टेक्स्ट और अन्य कंटेंट को जेनरेट करने में सक्षम बनाता है।

लार्ज लैंग्वेज मॉडल को न्यूरल नेटवर्क (NNs) के रूप में भी जाना जाता है, जो मानव मस्तिष्क से प्रेरित कंप्यूटिंग सिस्टम हैं। लार्ज लैंग्वेज मॉडल को प्रोटीन संरचनाओं को समझने, सॉफ्टवेयर कोड लिखने जैसे कई कामों के लिए ट्रेन किया जा सकता है।

अभी 2 बड़ी AI कंपनियां

  • ओपन एआई की ChatGPT
  • गूगल का जेमिनी

ChatGPT और बार्ड से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है। जैसे यदि किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत ChatGPT पर टाइप करेगा Write an essay on democracy।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *