New Poco device comes with 10000 mah battery powerful tablet ever sound like theatre company claims-अच्छे-अच्छों की बैंड बजाएगा 10,000mAh बैटरी वाला Poco पैड, साउंड ऐसा कि पिक्चर हॉल भी होगा फेल!


हाइलाइट्स

पोको पैड में 12.1-इंच का 2.5K LCD स्क्रीन मिलती है.पावर के लिए पोको पैड में 10,000mAh की बैटरी दी गई है.टैबलेट का वजन 571 ग्राम है और आकार 280 x 181.85 x 7.52mm है.

पोको पैड को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया गया है. इस टैबलेट की सबसे खास बात इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इस टैब में 10,000mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि काफी पावरफुल है. यह डॉल्बी ऑडियो से लैस क्वाड स्पीकर और 12.1-इंच 120Hz 2.5K डॉल्बी विजन डिस्प्ले के साथ आता है. इस टैबलेट के फ्रंट और बैक पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है. पोको पैड के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $329 (लगभग 27,400 रुपये) है, लेकिन अर्ली बर्ड ऑफर के तहत इसे $299 (लगभग 24,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है. ग्राहक इस पैड को ब्लू और ग्रे कलर में खरीद सकते हैं.

पोको ने टैबलेट के साथ कुछ एसेसरीज़ को भी लिस्ट किया है जिन्हें ग्राहक खरीदने के लिए चुन सकते हैं. इसमें $20 में एक बेसिक कवर (लगभग 1,700 रुपये), $60 में पोको स्मार्ट पेन (लगभग 5,000 रुपये), और $80 (लगभग 6,700 रुपये) में कीबीर्ड मौजूद है. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन और एक रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशन में खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि इस टैब को भारत में भी जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती

पोको पैड में 12.1-इंच का 2.5K LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल मौजूद है. डिस्प्ले 2,560 x 1,600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है.

पोको पैड 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC से लैस है जो क्वालकॉम एड्रेनो GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है.

ये भी पढ़ें- घर पर लगवाना है CCTV कैमरा तो पहले जरूर चेक कर लें ये 4 चीज़ें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पैसा

कैमरे के तौर पर पोको पैड में रियर और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इसमें डॉल्बी Atmos से लैस क्वाड स्पीकर मिलते हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि ये यूज़र्स को सिनेमा के लेवल का ऑडियो एक्सपीरिएंस देता है.

दमदार है पैड की बैटरी
पावर के लिए पोको पैड में 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है. टैबलेट का वजन 571 ग्राम है और आकार 280 x 181.85 x 7.52mm है.

Tags: Mobile Phone, Tech news



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *