Realme GT 6T smartphone launched in India | रियलमी GT 6T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: गेमिंग फोन को ठंडा रखने के लिए आइसबर्ग वेपोर कूलिंग सिस्टम, शुरुआती कीमत ₹24,999


नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रियलमी ने आज इंडिया में अपनी ‘जीटी’ सीरीज का नया मोबाइल पेश किया है। कंपनी की ओर से रियलमी GT 6T इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर और 12GB RAM की ताकत से लैस इस स्मार्टफोन में 5500mAh बैटरी और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इस गेमिंग फोन को ठंडा रखने के लिए आइसबर्ग वेपोर कूलिंग सिस्टम दिया है। कंपनी ने इसे 4 स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। दो वैरिएंट जहां 8GB रैम सपोर्ट करते हैं, वहीं दो वैरिएंट में 12GB मिलेगी है। फोन में दो कलर ऑप्शन फ्लूइंड सिल्वर और रेजोर ग्रीन दिए गए हैं।

रियलमी GT 6T : प्राइस और अवेलेबलिटी
फोन की कीमत 30,999 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 39,999 रुपए तक जाती है। कंपनी इसकी सेल 29 मई से शुरू करेगी। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत SBI, ICICI और HDFC बैंक के कार्ड्स पर 4000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इन ऑफर्स के बाद रियलमी GT 6T इफेक्टिव प्राइस 24,999 रुपए हो गया है।

रियलमी GT 6T : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट प्राइस ऑफर प्राइस
8GB रैम + 128GB स्टोरेज ₹30,999 ₹24,999
8GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹32,999 ₹26,999
12GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹35,999 ₹29,999
12GB रैम + 512GB स्टोरेज ₹39,999 ₹33,999

रियलमी GT 6T : स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : रियलमी GT 6T में 6.78 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह 8T LTPO एमोलेड स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6000nits लोकल पिक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग मिलती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है जो 3डी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्टेड है।

प्रोसेसर : रियलमी जीटी 6टी 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी UI 5.0 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर पर बना Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP OIS सोनी LYT 600 सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP सोनी IMX355 वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रियलमी GT 6T 5G फोन में 5,500mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

अन्य फीचर्स : रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन 9 5G Bands सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन IP65 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *