अयोध्या8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार 26 जनवरी को राम मंदिर में प्रस्तुति देतीं लोकगायिका मालिनी अवस्थी।
रामलला सरकार का शुक्रवार शाम दरबार सजा। इसमें लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भगवान श्री राम को सोहर, बधावा और मंगलगान सुनाया। नागपुर के 151 कलाकारों ने उनका साथ दिया। उन्होंने ढोल और नगाड़े बजाए। मालिनी के भजन ‘लिहलें जनम रघुरइया’…ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दरअसल, शास्त्रीय परंपरा के अनुसार, रामलला की राग सेवा की जा