45 day Raga Mahotsav begins in Ramlala’s court.Ayodhya. Ramlala.45 day Raga Mahotsav. Rammandir | रामलला को मालिनी अवस्थी ने सुनाया सोहर-मंगलगान, VIDEO: नागपुर के 151 कलाकारों ने ढोल बजाए; 45 दिन में 100 कलाकार राग सेवा करेंगे


अयोध्या8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शुक्रवार 26 जनवरी को राम मंदिर में प्रस्तुति देतीं लोकगायिका मालिनी अवस्थी।   - Dainik Bhaskar

शुक्रवार 26 जनवरी को राम मंदिर में प्रस्तुति देतीं लोकगायिका मालिनी अवस्थी।  

रामलला सरकार का शुक्रवार शाम दरबार सजा। इसमें लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भगवान श्री राम को सोहर, बधावा और मंगलगान सुनाया। नागपुर के 151 कलाकारों ने उनका साथ दिया। उन्होंने ढोल और नगाड़े बजाए। मालिनी के भजन ‘लिहलें जनम रघुरइया’…ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दरअसल, शास्त्रीय परंपरा के अनुसार, रामलला की राग सेवा की जा



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *